October Theatre Release: दिवाली का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है. हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों के लिए यह त्योहार और यह महीना शानदार होने वाला है. दिवाली पर यानी इस अक्टूबर महीने में दर्शकों के लिए थिएटर्स और ओटीटी दोनों पर मनोरंजन की भरमार होने वाली है. घर बैठकर फिल्में देखना है या थिएटर में, हर किसी के लिए इस महीने शानदार ऑप्शंस है. हॉरर कॉमेडी का तड़का से लेकर रोमांस की गलियों तक, आप सभी का यह महीना गजब का होने वाला है. इसी बीच आइए अक्टूबर की इन शानदार फिल्मों पर एक नजर डालते है.
थामा
दिनेश विजान की यह हॉरर कॉमेडी दिवाली पर सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाली है. 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी. वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक खतरनाक विलेन के रोल में दिखेंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है.
एक दीवाने की दीवानियत
सनम तेरी कसम के बाद एक्टर हर्षवर्धन राणे की यह फिल्म आते ही चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फिल्म भी 21 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रोमांटिक कहानियों के शौकीनों के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है. शानदार म्यूजिक और इमोशनल टच वाली इस फिल्म का इंतजार दर्शकों में काफी ज्यादा है.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर और रोहित सर्राफ की यह फिल्म 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाले है. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का एक गाना ‘पनवाड़ी’ रिलीज हुआ था, जिसे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गाया है. इसके बाद से फिल्म का क्रेज और बढ़ गया है. इसकी कहानी और मजेदार ट्रीटमेंट कपल्स को खूब पसंद आ रहा है.
इडली कढ़ाई
धनुष के निर्देशन में बनी ‘इडली कढ़ाई’ थिएटर में एक अलग ही स्वाद लेकर आ रही है. फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो शहर की भागदौड़ छोड़कर अपने गांव लौटता है ताकि पिता की छोटी-सी दुकान में उनकी मदद कर सके. रिश्तों, संघर्ष और अपनापन दिखाती हुई यह फिल्म दिल को छू लेने वाली है.
द गेम – Netflix
जो लोग सस्पेंस और थ्रिलर ड्रामा देखना पसंद करते हैं, उनके लिए ‘द गेम’ नेटफ्लिक्स पर इस दिवाली एक बेहतरीन ऑप्शन है. कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गेम डेवलपर हैं. धीरे-धीरे गेम और हकीकत के बीच की रेखा धुंधली होने लगती है और यहीं से शुरू होता है असली रोमांच.
मदरासी – Amazon Prime
अगर आप घर बैठे ही फेस्टिवल्स का मजा एन्जॉय करना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘मदरासी’ आपके लिए तैयार है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म खासतौर पर उन लोगों को पसंद आएगी जिन्हें दमदार फाइट सीक्वेंस और हाई-ऑक्टेन ड्रामा देखने का शौक है.
क्रैम्प
साउथ इंडस्ट्री से आ रही फिल्म ‘क्रैम्प’ भी दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसकी कहानी में कई दिलचस्प मोड़ हैं. युवाओं और रोमांटिक मूवी पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म खास बन सकती है.

