Metro In Dino OTT Release: अनुराग बसु द्वारा निर्देशित रोमांटिक-ड्रामा ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दमदार स्टारकास्ट और उम्मीदों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई. हालांकि, अब यह फिल्म अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में आइए बताते हैं इसकी स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
कब और कहां देख सकेंगे ‘मेट्रो इन दिनों’?
फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं और अब यह 29 अगस्त 2025 से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज डेट कंफर्म करते हुए कैप्शन लिखा, “अगला स्टेशन: प्यार, दिल टूटना और थोड़ी उम्मीद… मेट्रो इन दिनों, 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देखें.”
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
इस मल्टी-स्टारर फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख नजर आए थे. कहानी अलग-अलग एज ग्रुप के जोड़ों की जटिल रिश्तों और संघर्षों पर आधारित है. यह साल 2007 में आई हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की सीक्वल है.
बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 47 करोड़ रुपये था. भारत में इसका कुल कलेक्शन 52.1 करोड़ रुपये और विदेशों में लगभग 6 करोड़ रुपये रहा. वर्ल्डवाइड लेवल पर इसने रिलीज के 24 दिनों में 68.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

