Param Sundari Advance Booking Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ‘परम सुंदरी’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने अच्छा रिस्पॉन्स दिखाया है. अब आइए बताते हैं कि पहले दिन फिल्म ने कितने टिकट्स बेचे हैं.
कैसी रही ‘परम सुंदरी’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?
तुषार जलोटा की ओर से निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही चर्चा में आ चुके हैं. अब 26 अगस्त से शुरू हुई एडवांस बुकिंग को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 27 अगस्त की रात 11 बजे तक ‘परम सुंदरी’ ने केवल पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी नेशनल चेन्स में 12 हजार से ज्यादा टिकट्स बेच डाले हैं. इस स्पीड को देख माना जा रहा है कि वीकेंड तक यह आंकड़ा बढ़कर करीब 40 हजार टिकट्स तक पहुंच सकता है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म दो अलग-अलग संस्कृतियों से आने वाले लोगों की लव स्टोरी है. जाह्नवी कपूर यहां देखपट्टा सुंदरी दामोदरम पिल्लई की भूमिका निभा रही हैं, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के युवक परम सचदेव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी केरल के खूबसूरत लोकेशन्स में आगे बढ़ती है, जिसमें प्यार, गलतफहमियां और परिवार की अपेक्षाओं का टकराव देखने को मिलेगा.
2 स्टेट्स और चेन्नई एक्सप्रेस की तुलना पर क्या बोलीं जाह्नवी कपूर?
जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, “चेन्नई एक्सप्रेस एक हिट और प्रतिष्ठित फिल्म थी. लेकिन उसमें दीपिका ने तमिलियन किरदार निभाया था, जबकि मैं ‘परम सुंदरी’ में केरल से हूं. साउथ इंडिया को एक जैसा दिखाना जनरलाइज करना है. हमारी फिल्म का सेटअप और कहानी बिल्कुल अलग है. 2 स्टेट्स भी अलग थी और वो चेन्नई एक्सप्रेस से पहले आई थी. इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज नहीं होतीं. तुलना किसी भूली-बिसरी फिल्म से नहीं, बल्कि एक आइकॉनिक फिल्म से हो रही है, तो ये हमारे लिए अच्छी बात है.”

