11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

War 2 vs Coolie Box Office Day 15: ऋतिक रोशन या रजनीकांत? 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन आगे? क्लेश रिपोर्ट में चला पता

War 2 vs Coolie Box Office Day 15: रजनीकांत की ‘कुली’ ने 15 दिनों में ₹269.51 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ₹230.12 करोड़ पर पहुंची. ऐसे में आइए दोनों क्लेश रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

War 2 vs Coolie Box Office Collection Day 15: 14 अगस्त को रिलीज हुईं दो बड़ी फिल्में, रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ और ऋतिक रोशन–जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से कड़ी टक्कर ले रही हैं. रिलीज के शुरुआती दिनों में दोनों फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते के बाद कलेक्शन में गिरावट आई. अब 15वें दिन का आंकड़ा सामने आ चुका है और मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.

कुली बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के करीब

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 15वें दिन ₹0.41 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ ही मूवी का कुल कलेक्शन ₹269.51 करोड़ हो गया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन और कैमियो में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं.

‘वॉर 2’ की बॉक्स ऑफिस रफ्तार

अयान मुखर्जी डायरेक्शन की ‘वॉर 2’ भी मजबूती से टिके रहने की कोशिश कर रही है. 15वें दिन इसने ₹0.32 करोड़ की कमाई की. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन ₹230.12 करोड़ हो गया है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म को ओपनिंग वीकेंड में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन क्लैश के चलते इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई.

दिनवार बॉक्स ऑफिस तुलना (War 2 vs Coolie)

DayCoolie CollectionWar 2 Collection
Day 1₹65 करोड़₹52.5 करोड़
Day 2₹54.75 करोड़₹56.35 करोड़
Day 3₹38.6 करोड़₹33.25 करोड़
Day 4₹34 करोड़₹31.3 करोड़
Day 5₹12.15 करोड़₹8.4 करोड़
Day 6₹9.5 करोड़₹0.11 करोड़
Day 7₹7.5 करोड़₹5.75 करोड़
Day 8₹6.15 करोड़₹5 करोड़
Day 9₹5.85 करोड़₹4 करोड़
Day 10₹11.51 करोड़₹6.2 करोड़
Day 11₹11.35 करोड़₹7.25 करोड़
Day 12₹3.25 करोड़₹2.15 करोड़
Day 13₹2.75 करोड़₹3.65 करोड़
Day 14₹2.55 करोड़₹4.85 करोड़
Day 15 (Early)₹0.41 करोड़₹0.32 करोड़

यह भी पढ़े: Param Sundari Advance Booking Day 1: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ने एडवांस बुकिंग में छापे कितने नोट? रिपोर्ट्स में खुले पत्ते

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel