Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 2: कपिल शर्मा की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में कपिल के साथ आयशा खान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी ने स्क्रीन शेयर किया है. फिल्म की कहानी कपिल की है, जिसकी तीन-तीन शादी हो जाती है. तीन शादी करने के बाद उनकी जिंदगी में क्या टर्न और ट्विस्ट आता है, ये दिखाया गया है. फिल्म का हिस्सा हीरा वरीना, मनजोत सिंह, असरानी और सुशांत सिंह भी हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर कोई खास कमाई नहीं की. ऐसे में दूसरे दिन कितनी कमाई हो पाती है, ये जानना दिलचस्प होगा.
‘किस किस को प्यार करूं 2’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ की सीक्वल है फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2‘, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. धुरंधर की लहर के बीच कपिल शर्मा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास नहीं किया है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन मूवी ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन अभी तक 0.01 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ये फिलहाल सुबक के आंकड़े है और शाम तक फाइनल नंबर्स आ जाएंगे. टोटल कमाई मूवी ने 1.76 करोड़ रुपये की हो गई है. उम्मीद जताई जा रही कि मूवी वीकेंड पर तगड़ी कमाई कर सकती है.
फिल्म किस ओटीटी पर रिलीज होगी?
‘किस किस को प्यार करूं 2’ अभी रिलीज ही सिनेमाघरों में हुई है, लेकिन इसके ओटीटी रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगी है. ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सिनेमाघरों के बाद जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. रिपोर्ट में बताया गया कि ये फिल्म फरवरी के शुरुआत में जियो हॉटस्टार पर आ सकती है. सब्सक्राइबर ही इस फिल्म का लुत्फ ओटीटी पर उठा पाएंगे. हालांकि मेकर्स ने ऑफिशियल कुछ कहा नहीं है.
यह भी पढ़ें– Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: तीन शादियों के झंझट में फंसा कपिल शर्मा, क्या मिलेगा उसे असली प्यार? कहानी है मजेदार

