22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर से हमला, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली जिम्मेदारी, जानें पूरा मामला

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर एक बार फिर से हमला किया गया. इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. पिछले महीने भी कपिल के कैफे पर गोलीबारी हुई थी. ये दूसरी बार है जब उनके कैफे पर फायरिंग की गई है.

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कप्स कैफे पर गुरुवार को फिर से फायरिंग हुई. एक महीने में इस तरह की दूसरी घटना है. 10 जुलाई को भी कैफे पर हमला किया गया था, जिसके बाद इस फिर से खोला गया था. हालांकि गुरुवार को कैफे पर गोलीबारी हुई, जिसमें कैफे के खिड़कियों पर गोलियों के लगभग एक दर्जन निशान थे. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें इस घटना की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने जिम्मेदारी ली है. हालांकि मुंबई पुलिस पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली कैप्स कैफे पर हमले की जिम्मेदारी

एक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा के कप्स कैफे में हुई फायरिंग के पीछे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. पोस्ट में लिखा हुआ है, जय श्री राम. सत्श्रीअकाल. राम-राम सारे भईयों को आज जो ये कपिल शर्मा के कैप्स कैफे..सरे में फायरिंग हुई है, इसकी जिम्मेदारी में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं. इसको हमने कॉल की थी,इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कारवाई करनी पड़ी. अब वह रिंग नहीं सुनेगा तो अगला कारवाई जल्दी ही मुंबई में करेंगे.

जुलाई में भी हुई थी कैप्स कैफे पर हमला

पिछले महीने 10 जुलाई को कपिल शर्मा के नये कैफे पर गोलीबारी हुई थी. फायरिंग के वक्त कुछ स्टाफ कैफे के अंदर थे. हालांकि इस घटना में कोई घायल हुआ था. पुलिस ने जांच में पाया कि कम से कम 10 गोलियों के निशान और टूटे हुए शीशे मिले थे. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी और जांच जारी है. सरे पुलिस सर्विस ने कंफर्म किया था कि फायरिंग प्रतिष्ठान को निशाना बनाकर की गई थी, ताकि प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया जाए.

यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel