एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कप्स कैफे पर गुरुवार को फिर से फायरिंग हुई. एक महीने में इस तरह की दूसरी घटना है. 10 जुलाई को भी कैफे पर हमला किया गया था, जिसके बाद इस फिर से खोला गया था. हालांकि गुरुवार को कैफे पर गोलीबारी हुई, जिसमें कैफे के खिड़कियों पर गोलियों के लगभग एक दर्जन निशान थे. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें इस घटना की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने जिम्मेदारी ली है. हालांकि मुंबई पुलिस पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली कैप्स कैफे पर हमले की जिम्मेदारी
एक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा के कप्स कैफे में हुई फायरिंग के पीछे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. पोस्ट में लिखा हुआ है, जय श्री राम. सत्श्रीअकाल. राम-राम सारे भईयों को आज जो ये कपिल शर्मा के कैप्स कैफे..सरे में फायरिंग हुई है, इसकी जिम्मेदारी में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं. इसको हमने कॉल की थी,इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कारवाई करनी पड़ी. अब वह रिंग नहीं सुनेगा तो अगला कारवाई जल्दी ही मुंबई में करेंगे.
जुलाई में भी हुई थी कैप्स कैफे पर हमला
पिछले महीने 10 जुलाई को कपिल शर्मा के नये कैफे पर गोलीबारी हुई थी. फायरिंग के वक्त कुछ स्टाफ कैफे के अंदर थे. हालांकि इस घटना में कोई घायल हुआ था. पुलिस ने जांच में पाया कि कम से कम 10 गोलियों के निशान और टूटे हुए शीशे मिले थे. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी और जांच जारी है. सरे पुलिस सर्विस ने कंफर्म किया था कि फायरिंग प्रतिष्ठान को निशाना बनाकर की गई थी, ताकि प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया जाए.
यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार

