Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के प्रीक्वल ‘कांतारा: अ लीजेंड’ चैप्टर 1 को रिलीज हुए अभी कुछ दिन बीते हैं और यह हर दिन किसी न किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ रही है. इस मूवी ने भारत में अब तक 290 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ कन्नड़ मूवी ने रजनीकांत और लोकेश कनगराज की ‘कुली’ को पीछे छोड़ते हुए 2025 की तीसरी सबसे बड़ी हिट बन गई. ‘कुली’ का लाइफटाइम कलेक्शन 285.01 करोड़ रुपये था.
कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन भारत में 61.85 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की और कुली और पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ के बाद 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई. दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें दिन में कन्नड़ फिल्म ने 45.4, 55, 63, 31.5 करोड़ कमाए. छठे दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट देखी गई और इसने 33 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद मूवी की टोटल कमाई 290.25 करोड़ हो गई.
कांतारा चैप्टर 1 इन 2 फिल्मों से है पीछे
कांतारा चैप्टर 1 से आगे केवल दो फिल्में है, जिसमें पहला तो मोहित सूरी, अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा है, जिसने भारत में 329.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरी विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और लक्ष्मण उतेकर की छावा है. इस मूवी ने 601.54 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म में गुलशन देवैया, जयराम और रकिमिनी वसंत प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसे सोशल मीडिया पर दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. इसलिए तो मूवी ब्लॉकबस्टर बन गई. साउथ से लेकर कई बॉलावुड सेलेब्स ने भी मूवी की जमकर तारीफ की.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: फरहाना, नेहल और मालती की चाल से घर में आएगा नया तूफान, कई सदस्यों के ऊपर गिरेगी बिजली

