16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara A Legend Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सातवें वीकेंड में कमाए सिर्फ इतने करोड़, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ने में रही असफल

Kantara A Legend Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' ने सातवें वीकेंड में सिर्फ 1.16 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि छावा और महावतार नरसिम्हा ने अपने सातवें वीकेंड में कांतारा चैप्टर 1 से ज्यादा का कलेक्शन किया था. आइए आपको उन दोनों फिल्मों के सातवें वीकेंड का कलेक्शन बताते हैं.

Kantara A Legend Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म की दमदार कहानी ने दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स को भी इम्प्रेस कर दिया था. मूवी ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया और छप्पर फाड़ कर कमाई की. मूवी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिर भी ये सिनेमाघरों में बनी हुई है. फिल्म सातवें वीकेंड में है और इसने तीन दिनों में लगभगर 1.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का नेट कलेक्शन अब 620. 72 करोड़ रुपये है. भले ही फिल्म की कमाई का आंकड़ा बड़ा है, लेकिन फिर भी इसने सातवें वीकेंड में दो सबसे बड़ी फिल्मों को पीछे नहीं छोड़ पाई. आपको उन दो मूवीज के नाम बताते हैं.

इस वजह से पीछे रह गई कांतारा चैप्टर 1

महावतार नरसिम्हा ने थिएटर्स में सिर्फ 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि अश्विन कुमार की मूवी ने सातवें हफ्ते में कांतारा चैप्टर 1 के सातवें वीकेंड के कलेक्शन से ज्यादा की कमाई की. महावतार नरसिम्हा ने अपने सातवें वीकेंड में 1.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कमाई के साथ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि पहले नंबर पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा है, जिसने सातवें वीकेंड में 4.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

किस ओटीटी पर रिलीज हुई कांतारा चैप्टर 1

मेकर्स ने कांतारा चैप्टर 1 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है. फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ वर्जन में रिलीज हुई थी. हालांकि हिंदी वर्जन में मूवी अभी तक रिलीज नहीं हुई है और इसके रिलीज का हिंदी दर्शक इंतजार कर रहे हैं. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रिलीज के बाद इतिहास रच दिया. साल 2025 की ये सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई. इसमें रुक्मिणी बंसत, गुलशन दैवैया और जयराम भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें– De De Pyaar De 2 Box Office Records: संडे पर तूफान बनी ‘दे दे प्यार दे 2’, इन 25 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट में कई बड़े स्टार्स की मूवी शामिल

यह भी पढ़ें De De Pyaar De 2 Box Office Records: ओपनिंग डे पर अजय देवगन ने अपनी ही इन 2 फिल्मों को छोड़ा पीछे, लेकिन इस रिकॉर्ड को नहीं दे पाई चुनौती

यह भी पढ़ें De De Pyaar De 2 Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर चमकी ‘दे दे प्यार दे 2’, रकुल प्रीत की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel