De De Pyaar De 2 Box Office Records: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की नयी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक है. मूवी में आर माधवन , जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और गौतमी कपूर भी नजर आए हैं. फिल्म ने पहले दिन भले तगड़ी ओपनिंग नहीं की, लेकिन मूवी की कहानी दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींच पाने में सफल रही. हालांकि उम्मीद है कि रविवार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा और इसकी कमाई अच्छी होगी. मूवी ने तीन दिन में 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही मूवी अब रकुल की सातवीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई.
दे दे प्यार दे 2 बनी के साथ रकुल प्रीत सिंह के नाम बना नया रिकॉर्ड
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन डबल डिजीट में कमाई करते हुए 12.25 करोड़ रुपये कमा लिए. इसके साथ ही मूवी की टोटल कमाई 21.31 करोड़ रुपये हो गई है. रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म उनकी सातवीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बन गई. चलिए आपको उनकी टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताते हैं-
- दे दे प्यार दे- 104.13 करोड़
- मरजावां- 48.04 करोड़
- यारियां- 40.01 करोड़
- थैंक गॉड- 36.35 करोड़
- रनवे 34- 35.49 करोड़
- डॉक्टर जी- 27.98 करोड़
- दे दे प्यार दे 2- 21.31 करोड़
- अटैक-1- 17.35 करोड़
- अय्यारी- 17.01 करोड़
- मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़
दे दे प्यार दे 2 का नेट कलेक्शन
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 1- 8.75 करोड़ रुपये
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 2- 12.25 करोड़ रुपये
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3- 0.31 करोड़ रुपये
De De Pyaar De 2 Total Collection- 21.31 करोड़ रुपये

