De De Pyaar De 2 Box Office Records: संडे पर तूफान बनी ‘दे दे प्यार दे 2’, इन 25 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट में कई बड़े स्टार्स की मूवी शामिल

De De Pyaar De 2 Box Office Records, फोटोृ-इंस्टाग्राम
De De Pyaar De 2 Box Office Records: फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज के पहले रविवार को अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. आपको उन फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
De De Pyaar De 2 Box Office Records: अजय देवगन की नयी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ चर्चा में है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. मूवी में अजय की हीरोइन रकुल प्रीत सिंह बनी है. मूवी के स्टारकास्ट में आर माधवन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और गौतमी कपूर हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला और इसका असर फिल्म के बिजनेस पर देखने को मिला. पहले वीकेंड पर फिल्म ने 34.75 करोड़ रुपये अपने खाते में बटोर लिए. आइए आपको बताते हैं कि फर्स्ट वीकेंड पर अजय की फिल्म ने किन फिल्मों को धूल चटाई.
‘दे दे प्यार दे 2’ ने ओपनिंग वीकेंड पर बनाया नया रिकॉर्ड, तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड ‘दे दे प्यार दे 2‘ ने झटके में तोड़ दिया. चलिए आपको उन फिल्मों के नाम और कमाई के बारे में बताते हैं-
- हक- 10.01 करोड़ रुपये
- द ताज स्टोरी- 5.28 करोड़ रुपये
- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी-32.12 करोड़ रुपये
- होमबाउंड- 1.40 करोड़ रुपये
- द बंगाल फाइल्स- 8.59 करोड़ रुपये
- परम सुंदरी- 28.48 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार 2- 24.75 करोड़ रुपये
- धड़क 2- 11.97 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 0.86 करोड़ रुपये
- मालिक- 15.02 करोड़ रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 1.26 करोड़ रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 18.65 करोड़ रुपये
- मां- 18.43 करोड़ रुपये
- भूल चूक माफ- 28.71 करोड़
- केसरी वीर- 0.88 करोड़ रुपये
- कंपकंपी- 0.92 करोड़ रुपये
- द भूतनी- 4.72 करोड़ रुपये
- फुले- 1.05 करोड़ रुपये
- ग्राउंड जीरो- 5.20 करोड़ रुपये
- केसरी चैप्टर 2-29.62 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट-13.45 करोड़ रुपये
- क्रेजी-4.25 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी-5.28 करोड़ रुपये
- बैडएस रवि कुमार-9.72 करोड़
- लवयापा- 4.75 करोड़ रुपये
‘दे दे प्यार दे 2’ का कलेक्शन
‘दे दे प्यार दे 2’ ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई और तीसरे दिन इसने रविवार को 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया. तीन दिन में मूवी ने 34.75 करोड़ की कमाई कर ली.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




