12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jana Nayagan Release Postponed: फैंस को झटका, थलापति विजय की ‘जना नायकन’ 9 जनवरी को नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने बताई वजह

Jana Nayagan Release Postponed: थलापति विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ 9 जनवरी को अब रिलीज नहीं हो रही. एच. विनोद की ओर से निर्देशित फिल्म अब किस दिन रिलीज होगी, इसकी जानकारी मेकर्स ने नहीं दी. हालांकि रिलीज आगे बढ़ाने के पीछे मेकर्स ने वजह बताई है.

Jana Nayagan Release Postponed: साउथ स्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ मानी जा रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है. मूवी 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी और ऐसे में इसके रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बच गया था. हालांकि फिल्म के निर्माता केवीएन प्रोडक्शंस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि इसके रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. टीम ने एक बयान भी जारी किया है.

‘जना नायकन’ को लेकर निर्माता ने किया ये ऐलान

निर्माता केवीएन प्रोडक्शंस ने ऑफिशियल बयान में लिखा, बहुत भारी मन से हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स और दर्शकों के साथ यह अपडेट शेयर कर रहे हैं. 9 जनवरी को रिलीज होने वाली, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. फिल्म ‘जना नायकन’ को कुछ ऐसी वजहों से टाल दिया गया है, जो हमारे कंट्रोल से बाहर हैं. हमें इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदों, उत्साह और भावनाओं का पूरा एहसास है और यह फैसला हमारे लिए भी आसान नहीं रहा.

अब कब रिलीज होगी ‘जना नायकन’?

मेकर्स ने अपने पोस्ट में फिल्म के नये रिलीज डेट को लेकर लिखा, फिल्म की नई रिलीज तारीख जल्द से जल्द साझा की जाएगी. तब तक हम आपसे धैर्य और प्यार बनाए रखने की विनम्र अपील करते हैं. आपका अटूट समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और ‘जना नायकन’ की पूरी टीम के लिए सब कुछ.

‘जना नायकन’ के साथ किस फिल्म का होने वाला था क्लैश?

‘जना नायकन’ और प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ एक ही दिन 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. हालांकि ‘जना नायकन’ अब 9 जनवरी को रिलीज नहीं हो रही, ऐसे में दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंThe Raja Saab Collection Day 1: बंपर ओपनिंग या औसत शुरुआत? जानें कितनी हो सकती है पहले दिन की कमाई, सामने आया प्रभास की फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel