10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jailer 2: रजनीकांत ने जेलर 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- शूटिंग के लिए केरल आया हूं

Jailer 2: रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक जेलर 2 की छोटी से छोटी अपडेट को दर्शक जानना चाहते हैं. नेल्सन दिलीपकुमार की ओर से लिखित और निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग केरल में शुरू हो गई है. अब एक्टर ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Jailer 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी साल 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘जेलर’ का सीक्वल है. नेल्सन दिलीपकुमार की ओर से लिखित और निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग केरल में शुरू हो गई है. रजनीकांत इस एक्शन एंटरटेनर के एक अहम शेड्यूल पर काम करने के लिए वहां पहुंच चुके हैं.

जेलर 2 की रिलीज को लेकर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी

एयरपोर्ट पर प्रेस से बात करते हुए, रजनीकांत से जेलर 2 की रिलीज को लेकर सवाल किया गया. जिसपर साउथ सुपरस्टार ने कहा, “मैं जेलर 2 की छह दिनों की शूटिंग के लिए केरल आया हूं. फिल्म अगले साल जून के बाद रिलीज होगी.” कुछ हफ्ते पहले, शिव राजकुमार को जेलर 2 के सेट पर देखा गया था, जिससे फिल्म में उनका रहना कंफर्म हुआ. पहले पार्ट में शिव राजकुमार का कैमियो था. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जेलर 2 में नजर आएंगे. वह साउथ सुपरस्टार रजनीकांत संग स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.

जेलर को मिली थी खूब तारीफ, जानें फिल्म के बारे में

रजनीकांत के फैंस ने जेल की जमकर तारीफ की थी. शिव राजकुमार के अलावा, फिल्म में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया और सुनील भी कैमियो रोल में नजर आए. फिल्म में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, विनायकन, योगी बाबू जैसे कई कलाकारों मौजूद थे. सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन की ओर से निर्मित इस फिल्म में शिवा राजकुमार और मोहनलाल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. वह फर्स्ट पार्ट में भी थे. अनिरुद्ध रविचंदर संगीतकार हैं.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 First Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, हिट हुई या फुस्स, मिले इतने स्टार्स

यह भी पढ़ें- Saiyaara OTT Records: सैयारा ने नेटफ्लिक्स पर रचा इतिहास, बनी ग्लोबली मोस्ट-वॉच्ड नॉन-इंग्लिश फिल्म

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel