Jailer 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी साल 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘जेलर’ का सीक्वल है. नेल्सन दिलीपकुमार की ओर से लिखित और निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग केरल में शुरू हो गई है. रजनीकांत इस एक्शन एंटरटेनर के एक अहम शेड्यूल पर काम करने के लिए वहां पहुंच चुके हैं.
जेलर 2 की रिलीज को लेकर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी
एयरपोर्ट पर प्रेस से बात करते हुए, रजनीकांत से जेलर 2 की रिलीज को लेकर सवाल किया गया. जिसपर साउथ सुपरस्टार ने कहा, “मैं जेलर 2 की छह दिनों की शूटिंग के लिए केरल आया हूं. फिल्म अगले साल जून के बाद रिलीज होगी.” कुछ हफ्ते पहले, शिव राजकुमार को जेलर 2 के सेट पर देखा गया था, जिससे फिल्म में उनका रहना कंफर्म हुआ. पहले पार्ट में शिव राजकुमार का कैमियो था. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जेलर 2 में नजर आएंगे. वह साउथ सुपरस्टार रजनीकांत संग स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.
जेलर को मिली थी खूब तारीफ, जानें फिल्म के बारे में
रजनीकांत के फैंस ने जेल की जमकर तारीफ की थी. शिव राजकुमार के अलावा, फिल्म में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया और सुनील भी कैमियो रोल में नजर आए. फिल्म में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, विनायकन, योगी बाबू जैसे कई कलाकारों मौजूद थे. सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन की ओर से निर्मित इस फिल्म में शिवा राजकुमार और मोहनलाल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. वह फर्स्ट पार्ट में भी थे. अनिरुद्ध रविचंदर संगीतकार हैं.
यह भी पढ़ें- Saiyaara OTT Records: सैयारा ने नेटफ्लिक्स पर रचा इतिहास, बनी ग्लोबली मोस्ट-वॉच्ड नॉन-इंग्लिश फिल्म

