19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jolly LLB 3 First Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, हिट हुई या फुस्स, मिले इतने स्टार्स

Jolly LLB 3 First Review: सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित और अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी स्टारर जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. अब इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है.

Jolly LLB 3 First Review: सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित कोर्टरूम ड्रामा “जॉली एलएलबी 3” में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर थियेटर्स में धमाल मचाएगी. इस लोकप्रिय फ्रैंचाइजी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और फैंस धड़ाधड़ टिकट बेच रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मूवी डबल डिजिट में कमाई करेगी. अब इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं मूवी हिट निकलेगी या होगी फुस्स.

जॉली एलएलबी 3 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने

फिल्म क्रिटिक्स कुलदीप गढ़वी ने जॉली एलएलबी 3 देखी और इसका रिव्यू शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 2 घंटे 37 मिनट की जॉली एलएलबी 3 एक पैसा वसूल मनोरंजक फिल्म है… सुभाष कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कहानीकारों में से एक क्यों हैं. इस फिल्म के जरिए उन्होंने जो संदेश दिया है, वह सलाम के काबिल है. कॉमेडी से भरपूर फिल्म आपको खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर देगी.

View this post on Instagram

A post shared by Kuldeep (@iamkuldeep23)

कोर्ट रूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 को मिली इतनी रेटिंग

उन्होंने आगे लिखा, अरशद वारसी, अक्षय कुमार, सौरभ शुक्ला, गजराज राव, हुमा कुरैशी और अमृता राव अपने बेहतरीन काम से एक अमिट छाप छोड़ते हैं. जबरदस्त केमिस्ट्री, सहज टाइमिंग और कमाल का अभिनय. कुल मिलाकर, जॉली एलएलबी 3 आपको हंसाएगी और रुलाएगी. यह सिर्फ एक कोर्टरूम कॉमेडी नहीं है, यह एक शक्तिशाली आत्मा वाली फिल्म है. उन्होंने कोर्ट रूम ड्रामा को 5/5 रेटिंग दी है.

जॉली एलएलबी 3 के बारे में

जॉली एलएलबी की पहली फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. इसका सीक्वल 2017 में सिनेमाघरों में आया. पहली फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में थे. स्टार स्टूडियो18 की ओर से निर्मित और लेखक-निर्देशक सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे कलाकारों की टोली है.

यह भी पढ़ें- Mirai Worldwide Box Office Records: तेजा सज्जा-मांचू मनोज की ‘मिराई’ ने वर्ल्डवाइड बनाया बड़ा रिकॉर्ड, तोड़े इन 2 सुपरहिट्स के लाइफटाइम कलेक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel