Ek Deewane Ki Deewaniyat First Review: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनम बाजवा की नई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत खूब सुर्खियों में है. आज यानी 21 अक्टूबर 2025 को यह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है, जिसके बाद फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस साल यह फिल्म री-रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. अब इस नई रोमांटिक फिल्म को लेकर फैंस में बहुत उत्साह देखा जा रहा है.
रिव्यू में क्या कहा गया है?
पहले रिव्यू के मुताबिक, एक दीवाने की दीवानियत एक “दिल से निकली कहानी” है. फिल्म में प्यार, दर्द और जुनून का ऐसा मिश्रण देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के दिल में बस जाएगा. रिव्यूअर रवि चौधरी ने एक्स पर 4.5 रेटिंग देते हुए लिखा, “यह फिल्म सच्चे रोमांटिक लोगों के लिए है, जो प्यार को सिर्फ एहसास नहीं, बल्कि जुनून मानते हैं. हर्षवर्धन राणे ने बेहद इंटेंस एक्टिंग की है, वहीं सोनम बाजवा ने अपनी सादगी और ग्रेस से दिल जीत लिया है.”
फिल्म की खासियत क्या है?
बता दें, फिल्म का म्यूजिक पहले से ही दर्शकों के बीच हिट हो चुका है और इसका हर गाना कहानी के इमोशन को दिखाता है. हालांकि, कुछ जगहों पर फिल्म थोड़ी स्लो लगती है और पुराने रोमांटिक ड्रामों की झलक दिखती है, लेकिन इसका इमोशनल कोर बहुत स्ट्रॉन्ग है. फिल्म की कहानी बिना शर्तों वाले प्यार पर बनी है, जिसमें दिखाया गया है कि प्यार लॉजिक से नहीं, सिर्फ दिल से चलता है.
ये भी पढ़ें: Thamma Movie Review: मैडॉक हॉररवर्स की सबसे बड़ी पेशकश, आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने जमाया रंग

