16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thamma Movie Review: मैडॉक हॉररवर्स की सबसे बड़ी पेशकश, आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने जमाया रंग

Thamma Movie Review: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा आज 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी हैं. इसमें वरुण धवन भी अपने भेड़िया वाले किरदार में दिखेंगे.

निर्देशक – आदित्य सरपोतदार
लेखक – निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू, अरुण फालारा
कलाकार – आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सत्यराज, फैजल मलिक, गीता अग्रवाल, रचित सिंह
समय – 149 मिनट
रेटिंग – 4

Thamma Movie Review: इस दीवाली फिल्म थामा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. मैडॉक हॉररवर्स की ये फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल अहम भूमिका निभा रहे हैं. डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की फिल्म सिर्फ एक हॉरर-कॉमेडी तक सीमित नहीं है, लेकिन एक मल्टी लेयर मूवी है, जो दर्शकों को खूब हंसाती है.

थामा की रहस्यमयी स्टोरी

थामा की स्टोरी एक रहस्यमय जंगल में शुरू होती है. इस जंगल में कई कहानियां सांस ले रही है और कुछ रक्षक जागने लगे है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक छोटे शहर के पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम आलोक है. एक अजीब घटना की वजह से उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है. फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैस उनकी एक्टिंग और भी जबरदस्त हो जाती है. रश्मिका मंदाना फिल्म में जान डालती है. मूवी में सबसे जबरदस्त टक्कर आलोक और भेड़िया (वरुण धवन) देखने को मिलेगी. दोनों के बीच एक्शन सीन दर्शकों को रोमांचित करेगा. इस सीन में वीएफएक्स का स्तर इंटरनेशनल क्वालिटी का है. ऐसा लगता है कि दोनों के बीच गहर रिश्ता है, जो आने वाले टाइम में पता चलेगा. फिल्म में स्त्री 2 का ‘सर कटा’ आता है, जो दर्शकों को फिर से डराएगा.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का गंभीर अंदाज

फिल्म में परेश रावल की टाइमिंग और संवाद फिल्म को हल्का बनाते हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने रहस्यमयी और गंभीर किरदार के साथ एक गहरी छाप छोड़ते हैं. सत्यराज एक बार फिर ‘एल्विस’ की भूमिका में दिखते हैं. नोरा फतेही का कैमियो रोल भी मजेदार है. हालांकि उन्होंने मूवी में डांस नंबर किया है. लेकिन ये स्त्री और थामा को जोड़ती है. वहीं, फिल्म के गाने भी काफी जबरदस्त है.

यह भी पढ़ेंThamma First Review: दिग्गज फिल्म क्रिटिक ने किया ‘थामा’ का पहला रिव्यू, दिए इतने स्टार्स, देखने से पहले जानिए कैसी है फिल्म

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel