Gadar 3: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2, साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए तहलका मचा दिया था और जवान, पठान और एनिमल के बाद साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. गदर 3 की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तबसे फैंस सनी देओल को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इसी बीच डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सीक्वल की कहानी पर बात की.
क्या होगी गदर 3 की कहानी
अपने और हीरो: द लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई के निर्माता ने खुलासा किया है कि गदर 3 की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है और फैंस को फिल्म के रिलीज होने का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने न्यूज 18 संग बातचीत में बताया, “गदर 3 जरूर बनेगी. हमने गदर 2 के आखिरी सीन में ही दर्शकों से वादा कर दिया था कि उत्कर्ष शर्मा के किरदार जीते को बताया जाएगा कि वह सेना में भर्ती होने के काबिल है. हमने फिल्म का अंत इस संदेश के साथ किया था, आगे भी यही जारी रहेगी.”
कब तक बनेगी गदर 3
अनिल शर्मा ने इस राज से भी पर्दा उठाया कि फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी कब से शुरू होगी. उन्होंने कहा, “गदर 3 बनाने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन दर्शक निश्चिंत रह सकते हैं कि इसमें 20 साल और नहीं लगेंगे. हमें उम्मीद है कि अगले दो सालों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. हम स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं. फिल्म की कहानी तारा और जीते की कहानियों पर केंद्रित होगी.” जिन्हें नहीं पता, गदर 2 अपने प्रीक्वल गदर: एक प्रेम कथा के 22 साल बाद रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप, ऋतिक रोशन की फिल्म का कलेक्शन देख होगी हैरानी
यह भी पढ़ें- Gadar 3 से कटा अमीषा पटेल का पत्ता, सकीना की कास्टिंग पर गदर 3 के डायरेक्टर बोले- उनके किरदार के…

