Gadar 3: अनिल शर्मा और अमीषा पटेल के बीच हुई लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. दोनों के बीच गदर 2 की रिलीज के दौरान लड़ाई हुई. अमीषा ने कहा कि उन्हें ‘ठगा हुआ’ महसूस हुआ, क्योंकि उनकी जानकारी के बिना फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया गया. बाद में अनिल ने एक इंटरव्यू में उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और वह अब भी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.
क्या गदर 3 से कटा अमीषा पटेल का पत्ता
गदर 3 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने न्यूज 18 संग बातचीत में कहा, “अमीषा के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है. वक्त के साथ-साथ सब चीजें सही हो जाती हैं. अभी सब बढ़िया है!” हालांकि खबरों के मुताबिक, अमीषा ने एक और शर्त रखी थी कि वह गदर 3 तभी साइन करेंगी जब तारा और सकीना की प्रेम कहानी कहानी का अहम हिस्सा होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसका हिस्सा होंगी, तो अनिल ने कहा, “सकीना और तारा गदर का अहम हिस्सा हैं, लेकिन हम गदर 3 की रिलीज से पहले उनके किरदार के बारे में और बात करेंगे.”
गदर 3 करने पर क्या बोली थी अमीषा पटेल
एक्स पर एक चैट सेशन के दौरान, अमीषा ने अपने डायरेक्टर संग क्रिएटिव मतभेदों को स्वीकार किया था और कहा कि वह गदर 3 तभी करेंगी, जब वह स्क्रिप्ट को लेकर ‘बेहद उत्साहित’ होंगी, जैसा कि वह ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के लिए थीं. मनीष पॉल के साथ एक पॉडकास्ट में, उन्होंने आगे दावा किया कि गदर 3 का क्लाइमेक्स सीक्वेंस उनके बिना शूट किया गया था, लेकिन वह ‘बीती बातों को भूल जाना’ चाहती हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह गदर 3 तभी करेंगी, जब उचित कागजी कार्रवाई और एग्रीमेंट तैयार होंगे.
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप, ऋतिक रोशन की फिल्म का कलेक्शन देख होगी हैरानी

