Fire breaks out at Fatima Sana Shaikh house : दंगल गर्ल फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की हाल ही में फिल्म लूडो आई थी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस खबरों में छाई हुई थी. वहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके घर में आग लग गई थी. जिसके बाद फायर बिग्रेड ने तुरंत आकर आग पर काबू पा लिया. इसके लिए एक्ट्रेस ने उन्हें शुक्रिया कहा है.
दरअसल, एक्ट्रेस फातिमा के मुंबई स्थित घर में अचानक आग लग गई. इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को फोन दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड समय पर पहुंच गई और आग को बुझा दिया. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस को ये बताया. उन्होंने लिखा, ‘मेरे घर पर आग लग गई थी. घबराहट में मैंने फायर डिपार्टमेंट को फोन किया. उन्होंने कुछ दी देर में घर पर आकर स्थिति को संभाल लिया. थैंक्यू सो मच मुंबई फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट.’

फातिमा के इस पोस्ट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर उनसे उनका हाल पूछ रहे है. वहीं, कुछ समय पहले ही वो अनुराग बासु की फिल्म लूडो में नजर आई थीं. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और सान्या मल्होत्रा थे. इसके अलावा वो फिल्म सूरज पर मंगल भारी में भी दिखी थी. इस फिल्म में उनके साथ मनोज वाजपेयी और दिलजीत दोसांझ थे.
बता दें कि 2016 में फातिमा सना शेख ने दंगल फिल्म से डेब्यू किया था जो सुपरहिट रही. इसके बाद वो आमिर खान के साथ एक और फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नज़र आई थीं हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
Also Read: Bigg Boss 14 Finale: क्या इस हफ्ते खत्म होने जा रहा है सलमान खान का शो? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
