19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Female-Led Films: राजी से लेकर नीरजा तक, नवरात्रि पर देखें नारी-शक्ति पर बनी ये सुपरहिट फिल्में

Female-Led Films: नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा के नौ रूपों की शक्ति और आराधना का होता है. इसी बीच आज हम आपके लिए लेकर आए है बॉलीवुड की 5 ऐसी शानदार फिल्में, जिसमें महिलाओं की शक्ति और संघर्ष साफ झलकती है. तो आइए इन फिल्मों पर एक नजर डालते है.

Female-Led Films: नवरात्रि का त्योहार देवी की भक्ति और स्त्री शक्ति की आराधना का पर्व है. यह समय हमें याद दिलाता है कि महिला सिर्फ परिवार या समाज का सहारा नहीं, बल्कि साहस और संघर्ष की जीती-जागती मिसाल भी है. यही एनर्जी अब बॉलीवुड की फिल्मों में भी झलकने लगी है. पिछले कुछ सालों में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई आई हैं जिनमें एक्टर नहीं, बल्कि एक्ट्रेस लीड रोल में रहती है और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता पाई. इसी बीच आइए जानते हैं ऐसी फिल्मों के बारे में, जिन्होंने कमाई के साथ साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया है.

Gangubai Kathiawadi (2022)

  • IMDb रेटिंग: 7.8
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: लगभग ₹209.77 करोड़ 
  • बजट: लगभग ₹100 करोड़

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी गंगुबाई काठियावाड़ी आलिया भट्ट के करियर की सबसे यादगार फिल्म मानी जाती है. फिल्म में आलिया ने गंगूबाई का किरदार निभाया, जो मुंबई की कमाठीपुरा की तंग गलियों से उठकर समाज में अपनी पहचान बनाती है.

Raazi (2018)

  • IMDb रेटिंग: 7.7
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: लगभग ₹195.75 करोड़ 
  • बजट: लगभग ₹35 करोड़

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी राजी एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में आलिया भट्ट ने सहमत का किरदार निभाया, जो कश्मीर की एक साधारण लड़की होते हुए भी भारत के लिए जासूस बन जाती है. फिल्म की खूबी इसकी भावुक कहानी और देशभक्ति की भावना है.

Article 370 (2024)

  • IMDb रेटिंग: लगभग 7.8
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹110.57 करोड़ 
  • बजट: लगभग ₹20 करोड़

यामी गौतम अभिनीत Article 370 इस साल की सबसे चौंकाने वाली हिट फिल्मों में से एक रही. यह फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर बनी थी, जिसमें राजनीति, एक्शन और थ्रिलर का मेल देखने को मिला. यामी ने अपने किरदार को मजबूती के साथ निभाया.

The Kerala Story (2023)

  • IMDb रेटिंग: 6.8
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹303.97 करोड़ 
  • बजट: लगभग ₹30-40 करोड़

अदा शर्मा की The Kerala Story फिल्म विवादों में घिरी रही, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों ने इसे पसंद किया. पहले ही हफ्ते में फिल्म ने ₹80 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे. फिल्म में कुछ लड़कियों की सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी दिखाई गई है, जो अंधविश्वास के जाल में फंस जाती हैं.

Neerja (2016)

  • IMDb रेटिंग: 7.6
  • बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: ₹135.52 
  • बजट: लगभग ₹20–21 करोड़

राम माधवानी के निर्देशन में बनी Neerja सोनम कपूर के करियर की सबसे सराही गई फिल्म रही. यह फिल्म एयर होस्टेस नीरजा भनोट की सच्ची कहानी पर आधारित थी, जिन्होंने 1986 में पैन एम फ्लाइट 73 में यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. सोनम का अभिनय बेहद असरदार रहा और उनकी सादगी ने दर्शकों को भावुक कर दिया.

ये भी पढ़ें: October Theatre Release: वैंपायर का प्यार या दीवाने की दीवानियत, अक्टूबर बनेगा रोमांस का अड्डा, रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में

ये भी पढ़ें: Thamma Trailer X Reactions: ‘थामा’ में होगी ‘भेड़िया’ की एंट्री? ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मची सनसनी, देखें रिएक्शंस

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel