8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Esha Deol ने जब पति भरत तख्तानी से तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी, बोलीं- अहंकार को किनारे रखना जरूरी है

Esha Deol का एक पुराना बयान इन दिनों चर्चा में हैं, जब उन्होंने अपने तलाक और सिंगल पेरेंटिंग की चुनौतियों के बारे में बात की थी. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा था.

Esha Deol: दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने 2024 में अपने पति भरत तख्तानी से तलाक लेकर अपनी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव देखा. दो बेटियों की मां बनने के बाद ईशा अब सिंगल मदरहुड और सह-पालन (co-parenting) की जिम्मेदारी निभा रही हैं. हाल ही में उनके एक्स पति ने अपने जिंदगी में ईशा के बाद दूसरे प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया के सामने किया, जिसके बाद अब ईशा देओल सुर्खियों का विषय बन गई हैं. इस बीच उनका एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत संग अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी थी. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा था.

“अहंकार को किनारे रखना जरूरी है”

द क्विंट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में ईशा ने माना कि तलाक के बाद का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन उनकी बेटियां उनकी पूरी दुनिया हैं. उन्होंने कहा कि सिंगल पेरेंटिंग कभी-कभी “भारी” लगती है, फिर भी बच्चों की खुशी और स्थिरता उनकी पहली प्राथमिकता है.

ईशा का मानना है कि भले ही दो लोगों का रिश्ता बदल जाए, लेकिन बच्चों के लिए माता-पिता को एक इकाई बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा, “जब बच्चे शामिल हों तो अहंकार को किनारे रखना जरूरी है. आखिरकार, हम उनके माता-पिता हैं और हमें उन्हें सबसे अच्छा देना है.”

को-पेरेंटिंग से आपसी तालमेल मजबूत होता है

ईशा ने आगे बताया कि अगर माता-पिता अपने बच्चों को प्राथमिकता देते हैं, तो मतभेद अपने आप कम हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि सह-पालन केवल बच्चों की परवरिश ही नहीं, बल्कि पूर्व-साथियों के बीच आपसी तालमेल को भी मजबूत बनाता है.

वह बोलीं, “अपने बच्चों के लिए, आपको हमेशा एक इकाई बनकर रहना होगा. भले ही बाकी चीजें टूट गई हों, लेकिन बच्चों के लिए वह इकाई टूटनी नहीं चाहिए.”

यह भी पढ़े: Kannappa OTT Release: प्रभास-अक्षय के कैमियो वाली फिल्म अब ओटीटी रिलीज को तैयार, जानें कब और कहां देखें

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel