20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ek Din Teaser Out: आमिर खान के बेटे जुनैद खान का रोमांटिक अवतार, ‘एक दिन’ के टीजर में साई पल्लवी संग दिखी अनोखी केमिस्ट्री

Ek Din Teaser Out: ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में है. आमिर खान के बेटे जुनैद खान रोमांटिक अवतार में नजर आए हैं, जबकि साई पल्लवी की सादगी और ग्रेस खास असर छोड़ती है. दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

Ek Din Teaser Out: अगर बात सच्चे और सुकून भरे प्यार की हो, तो आमिर खान प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर दर्शकों को पहली ही झलक में अपनी ओर खींच लेता है. हाल ही में रिलीज हुए इस टीजर में साई पल्लवी और जुनैद खान की फ्रेश और मनमोहक जोड़ी ने दिल जीत लिया है. सॉफ्ट, क्लासिक और इमोशनल टच के साथ यह टीजर एक ऐसी लव स्टोरी का वादा करता है, जो आज के दौर में कम देखने को मिलती है.

बर्फीली वादियों में हुई है शूटिंग

सर्दियों की बर्फीली वादियों में फिल्माया गया टीजर दिल को छू लेने वाले डायलॉग और सुकून देने वाली धुन के साथ शुरू होता है. बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल्स मिलकर एक ऐसा माहौल बनाते हैं, जिसमें प्यार की मासूमियत और गहराई दोनों साफ झलकती हैं. साई पल्लवी और जुनैद खान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद नेचुरल और फ्रेश लगती है, जो दर्शकों को कहानी से तुरंत जोड़ लेती है.

साई पल्लवी का हिंदी सिनेमा में डेब्यू

साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. अपने सिग्नेचर ग्रेस, सादगी और भावनात्मक गहराई के साथ वह टीजर में खास असर छोड़ती हैं. वहीं, जुनैद खान एक नए और इमोशनल अवतार में नजर आते हैं. उनकी परफॉर्मेंस में एक प्यारी सी मासूमियत है, जो उनके किरदार को और भी भरोसेमंद बनाती है. दोनों की जोड़ी पहली ही झलक में नई, क्यूट और जादुई महसूस होती है.

मिर खान और मंसूर खान का रीयूनियन

इस फिल्म की एक और खास बात है आमिर खान और मंसूर खान का रीयूनियन. इससे पहले यह आइकॉनिक जोड़ी कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, अकेले हम अकेले तुम और जाने तू… या जाने ना जैसी यादगार रोमांटिक फिल्में दे चुकी है. ‘एक दिन’ के साथ दोनों एक बार फिर क्लासिक लव स्टोरी लेकर लौट रहे हैं, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

फिल्म के पीछे के लोग

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है, जबकि इसे आमिर खान, मंसूर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है. ‘एक दिन’ 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. टीजर ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म प्यार के उसी पुराने जादू को फिर से बड़े पर्दे पर लौटाने वाली है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें: The 50 Contestant: ‘द 50’ में करण पटेल की एंट्री कंफर्म, इन सेलेब्स के नाम के भी चर्चे तेज

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel