Dhurandhar: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छा रिएक्शन एक्स पर मिल रहा है. रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, सारा, अर्जुन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल स्टारर ये एक स्पाई थ्रिलर मूवी है. फिल्म में अर्जुन का किरदार बेहद बेरहम दिखा है. ट्रेलर के शुरुआत में अर्जुन के कैरेक्टर को दिखाया जाता है, जो बहुत खतरनाक है. मूवी में रणवीर ने अर्जुन के साथ काम करने के अपने अनुभव को बताया.
रणवीर सिंह ने अर्जुन रामपाल की तारीफ की
फिल्म ‘धुरंधर‘ में रणवीर सिंह ने अपने अर्जुन रामपाल संग काम करने को लेकर कहा, “अर्जुन सर को दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी माना जाता है. लेकिन अब लोग एक एक्टर के तौर पर उनकी गहराई और रेंज को समझ रहे हैं. एक एक्टर के तौर पर यह लुक और प्रेजेंटेशन, मुझे नहीं पता कि आदित्य ने यह कैसे हासिल किया. सेट पर फीमेल क्रू मेंबर्स फिल्म में उनके खतरनाक लुक के बावजूद अर्जुन सर पर फिदा रहती थीं.” आगे रणवीर ने कहा, “मैं ऐसा था कि कैसे कोई इस रोल में उन्हें इतना हॉट कैसे कह सकता हैं? आपका काम जबरदस्त है. सेट पर अपनी अच्छी बातों से मेरा हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद सर. इस फिल्म का हिस्सा बनने और इसे अपनी मौजूदगी से खास बनाने के लिए धन्यवाद सर.”
यामी गौतम ने अपने पति के नाम लिखा खास पोस्ट
फिल्म ‘धुरंधर’ के रिलीज होने पर यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर के लिए खास पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, “और आज धुरंधर डे है!!!! कुछ सबसे ज्यादा मेहनती और शानदार लोग जिन्हें मैं जानती हूं और जिन्हें अपना परिवार कहते हुए मुझे गर्व है!!! तुमने इस फिल्म को अपना पूरा दिल, भक्ति, समर्पण, इरादा, जुनून, पसीना, खून, आंसू (जो तुम कभी नहीं दिखाते) दिया है, आदित्य!!!”

