De De Pyaar De 2 Box Office Record: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड पर साल 2025 की कई फिल्मों (हक, द ताज स्टोरी, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, द बंगाल फाइल्स, सन ऑफ सरदार 2) के वीकेंड की कमाई को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने तीन दिन में करीब 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि फिल्म दे दे प्यार का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.
‘दे दे प्यार दे’ का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही ‘दे दे प्यार दे 2’
फिल्म ‘दे दे प्यार दे‘ साल 2019 में रिलीज हुई थी और अब साल 2025 में इसका सीक्वल मेकर्स लेकर आए. फिल्म ने पहले दिन सिंगल डिजिट में कमाई की, लेकिन उसके बाद से ये लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है. ‘दे दे प्यार दे’ ने पहले वीकेंड में करीब 37.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि ‘दे दे प्यार दे 2’ ने पहले वीकेंड पर 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ‘दे दे प्यार दे’ ने पहले दिन 9.11 करोड़, दूसरे दिन 13.39 करोड़ और तीसरे दिन 14.74 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
‘दे दे प्यार दे 2’ का डे वाइज कलेक्शन
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 1- 8.75 करोड़ रुपये
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 2- 12.25 करोड़ रुपये
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3- 13.75 करोड़ रुपये
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 4- 0.65 करोड़ रुपये
De De Pyaar De 2 Total Collection- 35.4 करोड़ रुपये
फिल्म की स्टारकास्ट
‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी और जावेद जाफरी हैं.

