De De Pyaar De 2 Box Office Records: अजय देवगन की नयी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. इसमें फिर से अजय और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी बनी है. दोनों के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. पहले वीकेंड पर मूवी ने डबल डिजिट में कमाई की और टोटल कलेक्शन मूवी की 30 करोड़ रुपये हो गई. चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आपको बताते हैं.
चौथे दिन का ‘दे दे प्यार दे 2’ का कलेक्शन जानें
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2’ ने चौथे दिन 0.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये अर्ली आंकड़े है और शाम तक इसके टोटल नंबर्स आ जाएंगे. अब फिल्म की कमाई चार दिनों में टोटल 34.94 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ रही है.
डे वाइज ‘दे दे प्यार दे 2’ का कलेक्शन
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 1- 8.75 करोड़ रुपये
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 2- 12.25 करोड़ रुपये
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3- 13.75 करोड़ रुपये
- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 4- 0.19 करोड़ रुपये
De De Pyaar De 2 Total Collection- 34.94 करोड़ रुपये
फिल्म में आर माधवन संग काम करने पर क्या बोलीं रकुल प्रीत?
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में रकुल प्रीत सिंह ने आर माधवन के साथ काम किया हैं. फिल्म में माधवन, रकुल के पिता बने हैं. रकुल ने माधवन के साथ काम करने पर कहा, “मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं. उनकी बेटी के रूप में उनके साथ काम करना अद्भुत था. मुझे लगता है कि हमने सेट पर कई दिलचस्प बातें कीं और उनसे बहुत कुछ सीखा. वह एक शानदार एक्टर हैं और मुझे लगता है कि जब आपके बगल वाला व्यक्ति एक बेहतरीन अभिनेता होता है तो आपका प्रदर्शन भी निखर जाता है और उन्होंने इसमें मेरी मदद की.”

