Coolie Success: सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल करते हुए अब डिजिटल डेब्यू भी कर चुकी है. फिल्म को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया. थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी दर्शक रजनीकांत के दमदार अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म 20 से ज्यादा देशों में टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. इस बीच दिग्गज एक्टर की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने भी फिल्म की सफलता पर गर्व जताया और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
सौंदर्या रजनीकांत का ‘कुली’ की सफलता पर भावुक पोस्ट
सौंदर्या ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे पावरहाउस अप्पा, सिर्फ और सिर्फ एक.”
फैंस ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए थलाइवर की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “थलाइवर हमेशा महान रहेंगे.” वहीं दूसरे ने कहा, “गर्वित बेटी.”
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का धमाका
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹517.06 करोड़
- भारत में कमाई: ₹284.9 करोड़
- OTT पर प्रदर्शन: 20 से ज्यादा देशों में टॉप 10 में ट्रेंड
आमिर खान कैमियो विवाद पर सफाई
‘कुली’ में आमिर खान का कैमियो रोल भी चर्चा में रहा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वायरल रिपोर्ट आई, जिसमें दावा किया गया कि आमिर ने अपने किरदार को “बेमकसद” बताया था.
हालांकि, आमिर खान की टीम ने इस खबर को पूरी तरह झूठा करार देते हुए कहा, “श्री आमिर खान ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया और न ही फिल्म पर कोई नकारात्मक टिप्पणी की. वह रजनीकांत, लोकेश और पूरी टीम का सम्मान करते हैं. फिल्म की 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई अपने आप में बहुत कुछ कहती है.”

