Coolie: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो किया था और हाल ही में एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर आमिर खान ने दावा किया था कि मूवी में उनके कैमियो का “कोई खास मकसद नहीं था.” अब, आमिर खान की टीम ने वायरल ट्वीट को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया.
कुली को लेकर क्या आमिर खान ने किया था नेगिटिव कमेंट
आमिर की टीम ने कहा, “आमिर खान ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और न ही फिल्म ‘कुली’ के बारे में कोई नेगिटिव कमेंट किया है. आमिर, रजनीकांत, लोकेश और कुली की पूरी टीम का बहुत सम्मान करते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जो अपने आप में बहुत कुछ कहता है.”
वायरल रिपोर्ट में क्या दावा किया गया था?
एक्स पर वायरल हो रहे एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, आमिर ने कहा, “मैंने रजनी साहब के लिए कुली फिल्म में कैमियो करना स्वीकार किया था. सच कहूं, तो, मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि मेरे किरदार की जरूरत ही क्या थी. ऐसा लगा जैसे मैं बस अंदर आया, एक-दो लाइन कहीं और गायब हो गया. इसके पीछे कोई वास्तविक उद्देश्य या कोई सोच नहीं थी. यह बहुत बुरी तरह लिखा गया था.”
क्या है कुली की कहानी
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली की कहानी विशाखापत्तनम बंदरगाह पर तस्करी के धंधों के बैकग्राउंड पर आधारित है. जहां साइमन जेवियर और उसके सहयोगी दयालन की ओर से संचालित एक शक्तिशाली अपराध सिंडिकेट सोने और ऑर्गन की तस्करी के जरिए अंडरवर्ल्ड पर राज करता है. रजनीकांत देवराज “देवा” की भूमिका में हैं.

