11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coolie OTT Release Date And Time: वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ‘कुली’ इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम, कब और कितने बजे देखें फिल्म?

Coolie OTT Release Date And Time: सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है. किस ओटीटी पर फिल्म रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने आ गई है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Coolie OTT Release Date And Time: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर ‘कुली’फाइनली अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म इसी साल 2025 में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी का क्लैश ऋतिक रोशन की वॉर 2 से हुआ था. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित फिल्म ने दुनिया भर में 514 करोड़ रुपये के कलेक्शन किया था. कुली 2025 तक अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी हुई है. चलिए आपको बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज हो रही है और इसका टाइम क्या है.

कितने बजे प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी ‘कुली’

प्राइम वीडियो ने आधिकारिक घोषणा किया कि ‘कुली‘ आज 11 सितंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा हुआ है, देवा, साइमन और दाहा के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाइए. कुली प्राइम पर 11 सितंबर को. फिल्म आज रात को 12:01 बजे से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. दर्शक इसे तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में देख पाएंगे. पोस्टर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हिंदी में कब आएगा. एक यूजर ने लिखा, फिल्म ओटीटी पर हिट होगी.

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

‘कुली’ की स्टार कास्ट

कुली में रजनीकांत के अलावा सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, कन्ना रवि, पूजा हेगड़े, रचिता राम भी हैं. इसके अलावा इसमें आमिर खान के कैमियो ने चार चांद लगाया है. फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है.

‘कुली’ की कहानी

‘कुली’ की स्टोरी देवा नाम के एक आदमी के आस-पास घूमती है. वह अपने दोस्त की मौत का पता चलने के बाद इसके पीछे की वजह खोजने निकल पड़ता है. इस बीच उसकी मुलाकात एक खतरनाक गिरोह से होती है, जिसका मालिक साइमन है.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 की कमाई 42 करोड़ रुपये, मंदिर पहुंचे टाइगर श्रॉफ, भगवान भोले का लिया आशीर्वाद, VIDEO

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel