Choti Stree: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, श्रद्धा कपूर और निर्माता दिनेश विजान हाल ही में मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म ‘थामा’ के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए. मुंबई में आयोजित इस इवेंट के दौरान, श्रद्धा कपूर ने हिट हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘स्त्री’ में अपने किरदार से प्रेरित एक स्टैंडअलोन एनिमेटेड फिल्म ‘छोटी स्त्री’ की अनाउंसमेंट कर दी. इससे फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए.
श्रद्धा कपूर ने अनाउंस की एनिमेटेड फिल्म “छोटी स्त्री”
श्रद्धा कपूर ने इवेंट में बोलते हुए कहा, “मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) एक एनिमेटेड फिल्म “छोटी स्त्री” लेकर आ रहा है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह बच्चों और फैमिली के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.” निर्माता दिनेश विजान ने भी एनिमेटेड स्पिनऑफ के बारे में बात की और खुलासा किया कि यह स्त्री की पिछली कहानी के बारे में होगा और स्त्री 3 से 6 महीने पहले रिलीज किया जाएगा.
छोटी स्त्री को लेकर क्या है प्लानिंग
दिनेश विजान ने मीडिया संग बातचीत में कहा, “अमर और नीरेन भट्ट ने जिस तरह से इसके करने की प्लानिंग की है, वह कुछ ऐसी है, जिसमें छोटी स्त्री, स्त्री 3 के लाइव एक्शन फुटेज के साथ खत्म होगी और फिल्म के बैकस्टोरी के कुछ अनसुलझी कहानियों से पर्दा उठाएगी. इसके छह महीने बाद स्त्री 3 रिलीज करेंगे.”
स्त्री 2 साल 2024 की थी बड़ी हिट
2024 में, ‘स्त्री 2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. यह साल 2024 की सबसे बड़ी हिट बन गई थी. इस बीच, मैडॉक की अगली रिलीज, ‘थामा’ है, जिसका निर्देशन ‘मुंज्या’ फिल्म निर्माता आदित्य सरपोतदार ने किया है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान ने स्पेशल अंदाज में मनाया तान्या मित्तल का बर्थडे, भेजा ये खास गिफ्ट, देखें VIDEO में

