Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार हमेशा ही मजेदार होता है, क्योंकि इसमें सलमान खान आते हैं और कंटेस्टेंट्स संग जमकर मस्ती करते हैं, कभी-कभी उनकी क्लास भी लगाते हैं, जिसे देशने में दर्शकों को खूब मजा आता है. इस बार का भी वीकेंड काफी स्पेशल होने वाला है, क्योंकि तान्या मित्तल का जन्मदिन है. बिग बॉस सहित भाईजान उन्हें उनकी पसंदीदा मिठाई बकलवा से सरप्राइज देते हैं.
तान्या मित्तल का बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं सलमान खान और बिग बॉस
बिग बॉस 19 वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है. इसमें सलमान खान उस वक्त हैरान हो जाते हैं, जब क्रू मेंबर्स गिफ्ट्स और बकलवा की प्लेटें सजाते हैं. वह पूछते हैं, “ये सब क्या हो रहा है?” फिर उन्हें याद आता है, “ओह हो! बॉस का जन्मदिन है!” फिर भाईजान कहते हैं कि तान्या जी हैप्पी बर्थडे. इसके तुरंत बाद, अभिषेक बजाज और शहबाज बकलवा की प्लेटें लाते हैं. फिर होस्ट कहते हैं कि आपको कोई आईडिया है कि ये बकलावा कहां से मंगवाया गया है, इपर तान्या कहती हैं कि मुझे होप है कि दुबई से. सलमान कहते हैं कि दुबई से थोड़ा पहले है, एक जगह डांडा.”
नेहल को सलमान खान देंगे एक टास्क
इन सबके बाद सलमान खान नेहल को एक टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें तीन कंटेस्टेंट्स का पर्दाफाश करने के लिए कहते हैं, जिनके असली चेहरे उन्होंने सीक्रेट रूम से देखे थे. सलमान ने कहा, “नेहल आज आप तीन चेहरों से नकाब उतारेंगी, जिनका असली चेहरा आपने सीक्रेट रूम में देख लिया था.” इसके बाद नेहल तान्या पर बिग बॉस के घर के अंदर कई मुखौटे पहनने का आरोप लगाती हैं. वह बताती हैं कि अमाल के साथ वह बिल्कुल अलग हैं.

