Cannes Film Festival: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिबल का आगाज हो चुका है. इस इंवेंट में दीपिका पादुकोण बतौर जूरी बनकर हिस्सा ले रही है. वहीं बी-टाउन के कई ऐसे सेलेब्स है, जो रेड कार्पेट पर अपनी ग्लैंमरस अदाएं दिखाएंगे. इसमें उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया का नाम शामिल है. ये अदाकारा इस साल कान्स फिल्म महोत्सव में अपनी शुरुआत कर रही हैं.
उर्वशी और तमन्ना ने बिखेरा जादू
कान्स फिल्म फेस्टिबल के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला को व्हाइट कलर के वन-शोल्डर गाउन में वॉक करते स्पॉट किया गया. वहीं तमन्ना भाटिया को ब्लैक और व्हाइट रंग के गाउन में पोज देते देखा गया. दोनों अभिनेत्रियां अपने आउफिट में कमाल की लग रही थी. आपको बता दें तमन्ना सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले स्टार-स्टडेड भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
तमन्ना भाटिया का गॉर्जियस लुक
तमन्ना भाटिया ने कान्स में एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट गौरी और नैनिका बॉल गाउन पहना था. महोत्सव का हिस्सा बनने के बारे में एएनआई से बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा "मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं, यह एक ऐसा सम्मान है और मैं वास्तव में आगे देख रही हूं". तमन्ना ने सनकिस्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. वहीं पूजा हेगड़े ने सफेद शर्ट और काली स्कर्ट में अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की.
ये अभिनेत्रियां बिखेरेंगी जादू
75वें कान्स फिल्म फेस्टिबल में पूजा और तमन्ना के अलावा रिकी केज, वाणी त्रिपाठी, प्रसून जोशी, एआर रहमान, आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर और लोक गायक मामे खान शामिल हैं. वहीं बॉलीवुड दीपिका पादुकोण बतौर जूरी इस फेस्टिबल में हिस्सा ले रही हैं.
दीपिका पादुकोण इस आउटफिट में आईं नजर
दीपिका पादुकोण को भी मंगलवार को रेड कार्पेट पर स्पॉट किया गया. उन्हें क और गोल्डन कलर की साड़ी पहने देखा गया. सब्यसाची की ओर से डिजाइन किए गए इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत और एकदम हटके लग रही थी. उन्होंने अपने बालों को एक बन में बांधा था और इसे सुनहरे हेयरबैंड के साथ एक्सेसराइज किया था. इस आउटफिट के साथ दीपिका ने काफी बोल्ड मेकअप किया था. इस दौरान एक्ट्रेस जूरी के अध्यक्ष विंसेंट लिंडन, रेबेका हॉल, नूमी रैपेस और जैस्मीन ट्रिंका सहित अन्य जजों के साथ पोज देती दिखाई दी.