Box Office Report: 14 अगस्त को सिनेमाघरों में बड़ा मुकाबला देखने को मिला जब रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ आमने-सामने आईं. टिकट खिड़कियों पर दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया.दोनों मूवीज ने देश-विदेश में रिलीज होकर शानदार शुरुआत की है. वहीं इन दिग्गज फिल्मों के बीच अहान पांडे की ‘सैयारा’ भी टिके रहने की कोशिश कर रही है. अब देखते हैं तीनों का कलेक्शन रिपोर्ट क्या कहता है.
कुली की धुआंधार कमाई
रजनीकांत की फिल्म कुली की धमाकेदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, 5वें दिन मूवी ने 0.03 करोड़ रुपये अभी तक किया. हालांकि ये आंकड़े शाम तक बढ़ जाएंगे. मूवी की कुल कमाई 193.28 करोड़ रुपये हो गई है. 200 करोड़ कमाने में फिल्म बस कुछ कदम की दूरी पर है.
वॉर 2 के हिस्से आए इतने करोड़
ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 भी तेजी से कमाई कर रही है. sacnilk के अनुसार, 5वें दिन फिल्म ने 0.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये अर्ली आंकड़े है और शाम तक अपडेट होंगे. मूवी की कुल कमाई अबतक 174.31 करोड़ हो चुकी है. फिलहाल तो वॉर 2 कुली से पीछे चल रही.
सैयारा कर रही संघर्ष
sacnilk के अनुसार, मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म सैयारा ने 31वें दिन 0.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसका नेट कलेक्शन 324.5 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने काम किया हैं. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था. दो नये बड़े कलाकारों के होते हुए भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और तगड़ी कमाई की.
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड तूफान- ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? आंकड़े करेंगे हैरान
यह भी पढ़ें- Coolie: रजनीकांत की कुली बनी ब्लॉकबस्टर, अखिल अक्किनेनी ने पिता नागार्जुन संग मनाया जश्न, कहा- बधाई हो मेरे किंग

