13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 18: तो इस वजह से बिग बॉस 18 का हिस्सा नहीं बनेंगी शालिनी पासी, कहा- ऐसे शो में नहीं…

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर बीते दिन खबर सामने आई थी कि जल्द ही शो में इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी की एंट्री हो सकती है. अब इस बात को खुद शालिनी ने एक अलग अंदाज में साफ किया है.

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरों को बतौर गेस्ट बुला रहे हैं. जहां, पिछले दिनों हिना खान को स्पेशल गेस्ट के तौर पर देखा गया. वहीं, बीते दिन खबर आई थी कि जल्द ही शो में शालिनी पासी की एंट्री हो सकती है, लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान शालिनी ने इन अफवाहों को एक अलग अंदाज में साफ किया है. इसके पीछे क्या कारण है आइए बताते हैं.

बिग बॉस 18 मैं एंट्री क्यों नहीं लेंगी शालिनी पासी?

शालिनी पासी नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के लिए इन दिनों लाइमलाइट बटोर रही हैं. शालिनी से हाल ही में जब इंडियन एक्सप्रेस ने ‘बिग बॉस 18’ उनके एंट्री पर सवाल किया तो शालिनी पासी ने ना ही इस बात से इनकार किया और ना ही इस खबर को कंफर्म, बल्कि उन्होंने इस बात पर एक लाफिंग इमोजी भेजी.

‘ऐसे शो की जरूरत नहीं है’

रिपोर्ट के मुताबिक, शालिनी पासी एक अच्छी जिंदगी जी रही हैं और उन्हें हाइलाइट होने के लिए इस शो की जरूरत नहीं है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स की सीरीज के बाद शालिनी पासी को ऐसे काॅन्ट्रोवर्शियल शो की जरूरत नहीं है.

रवि किशन ने कंटेस्टेंट्स को बताया बोरिंग

शालिनी पासी के पहले इंडियन एक्सप्रेस से एक्टर और राजनेता रवि किशन ने भी ‘बिग बॉस 18’ को लेकर बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स को बोरिंग बताया था.

Also Read: Bigg Boss 18: शो में ग्लैमर का तड़का लगाएगी ये हसीना, कंटेस्टेंट्स को देगी कड़ी टक्कर, कौन है ये पॉपुलर शख्स?

Also Read: Bigg Boss 18 PROMO: सलमान खान ने करण और शिल्पा के रिश्ते पर उठाया सवाल, कहा- बर्दाश्त करने की एक लिमिट…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel