Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस मूवी ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म न केवल भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड भी मजबूत कलेक्शन दर्ज कर रही है. खास बात यह है कि सेंसर बोर्ड ने ज्यादा खून-खराबे और हिंसक दृश्यों के चलते फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया था. इस बीच फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए कई ए-रेटेड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
‘बागी 4’ वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 17.15 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने हाल के वर्षों में रिलीज हुई कई ए-रेटेड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
इन फिल्मों को दी मात
- मलयालम फिल्म ‘मार्को’ (2025) – 9.50 करोड़ रुपये (पहला दिन)
- राघव जुयाल और लक्ष्य की ‘हिट 3: द थर्ड केस’ – 1.50 करोड़ रुपये
- हिंदी फिल्म ‘किल’ – पिछड़े आंकड़े
हालांकि, फिल्म अभी भी रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ (116 करोड़, पहले दिन) और ‘हिट 3’ (38 करोड़, पहले दिन) के रिकॉर्ड्स को तोड़ने से काफी दूर है.
फिल्म की स्टार कास्ट
- टाइगर श्रॉफ – लीड रोल
- हरनाज संधू (मिस यूनिवर्स) – लीड एक्ट्रेस
- सोनम बाजवा – अहम किरदार
- संजय दत्त – विलेन के रूप में दमदार रोल
डायरेक्शन ए. हर्ष ने किया है.

