13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट, ओपनिंग डे पर छाप डाले करोड़ों

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की फिल्म ने पहले दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ से टक्कर के बावजूद अच्छी शुरुआत की है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कहां तक पहुंचा है.

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 5 सितंबर को रिलीज हुई ‘बागी 4’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. टाइगर श्रॉफ अपनी इस एक्शन-क्राइम थ्रिलर के साथ फिर से बड़े पर्दे पर लौटे हैं. ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में हिट रही थीं, ऐसे में चौथे पार्ट से भी दर्शकों और मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं. इसी बीच पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म ने अबतक कितना कमाया.

बागी 4 बोक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ करोड़ रुपये की कमाई की है. यह टाइगर श्रॉफ के लिए एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है.

‘द बंगाल फाइल्स’ से सीधी टक्कर

फिल्म की भिड़ंत विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ से हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है, “एडवांस बुकिंग में ‘बागी 4’ आगे रही है. बाकी दोनों ही फिल्म को लेकर माहौल गर्म है. जहां ‘बागी 4’ मसाला फिल्म है, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ विवादों में घिरी है. पहले दिन ‘बागी 4’ से डबल डिजिट की उम्मीद की जा सकती है. ‘द बंगाल फाइल्स’ छोटे पैमाने पर रिलीज हो रही है, ऐसे में उससे ज्यादा कमाई की उम्मीद नहीं.”

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है. कहानी टाइगर श्रॉफ (रौनी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जो असल में होती नहीं. वह अलीशा (हरनाज संधू) नाम की लड़की को देखता है, जिससे उसका रिश्ता रहा है, लेकिन बाकी किसी को वह नजर नहीं आती. क्या यह महज वहम है या इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य? यही फिल्म का असली ट्विस्ट है.

फिल्म में टाइगर और संजय दत्त के साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 को लेकर को-स्टार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फुल ऑन एक्शन वाला हंगामा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel