24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या की तारीफ क्यों नहीं करते अमिताभ बच्चन? कहा- मैं उनकी दिल से…

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्मों की खुले दिल से तारीफ करते रहते हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय की तारीफ सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं करते.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थी कि केबीसी 17 को सलमान खान होस्ट करेंगे. हालांकि बाद में मेकर्स ने क्लियर कर दिया कि बिग बी ही रियलिटी शो को होस्ट करेंगे. बिग बी अक्सर अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की सार्वजनिक रूप से तारीफ करते रहते हैं. वह अभिषेक की फिल्मों का दिल खोलकर अपने सोशल मीडिया पर प्रशंसा करते हैं. इस बीच एक फैन ने उनसे पूछा कि वह अपनी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय की तारीफ क्यों नहीं करते. इसपर बिग बी ने रिएक्ट किया.

बिग बी जया बच्चन और ऐश्वर्या राय की तारीफ क्यों नहीं करते?

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपनी दो तसवीरें पोस्ट कि जिसमें फैंस उनसे मिलने जलसा आए थे. इसमें लिखा था, “हां, मैं अभिषेक की तारीफ करता हूं. तो?” जिसके बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “तो आपको भी अपनी बेटी, बहू, पत्नी की उसी तरह तारीफ करनी चाहिए.” इसपर रिप्लाई करते हुए बिग बी ने लिखा, “हां, मैं उन्हें दिल से सराहता हूं… लेकिन सबके सामने नहीं… उन महिलाओं के लिए सम्मान है.”

Image 314
पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या की तारीफ क्यों नहीं करते अमिताभ बच्चन? कहा- मैं उनकी दिल से… 3

रामायण में जटायु को अपनी आवाज देंगे अमिताभ बच्चन

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 17 के अलावा रामायण में नजर आएंगे. हालांकि रामायण में वह जटायु को अपनी आवाज देंगे, ऐसे वह फिल्म में कोई किरदार नहीं निभा रहे. इसके अलावा वह पिछली बार फिल्म वेट्टैयान में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रजनीकांत थे. हालांकि फिल्म कुछ कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई और बुरी तरह से पिट गई. वहीं, अभिषेक बच्चन इन दिनों हाउसफुल 5 में नजर आ रहे हैं. मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. उनकी अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता है, जिसका ट्रेलर आ चुका है.

यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप? आमिर की फिल्म को 5वें दिन लगा तगड़ा झटका, कलेक्शन ने चौंकाया

Divya Keshri
Divya Keshri
Having more than 4 years of experience in Digital Media. keen interest in entertainment beat.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel