22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

De De Pyar De 2 X Review: पास या फेल? अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ को दर्शकों ने दिया शानदार रिव्यू, मिले इतने स्टार्स

De De Pyar De 2 X Review: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर De De Pyaar De 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से सामने आ रही हैं. फिल्म की कहानी और कांसेप्ट को लेकर इसे ज्यादातर पॉजिटिव कमेंट्स आए है.

De De Pyar De 2 X Review: अजय देवगन इस साल लगातार दमदार फिल्मों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. रेड 2, आजाद और सन ऑफ सरदार 2 के बाद अब उनकी नई फिल्म दे दे प्यार दे 2 थिएटर्स में आ चुकी है. 2019 की सुपरहिट दे दे प्यार दे के इस सीक्वल को लेकर फैंस में पहले से ही काफी उत्साह था. फिल्म में अजय देवगन के साथ फिर से रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं. वहीं आर. माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, मिजान जाफरी और इशिता दत्ता जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी इस बार भी उम्र के अंतर वाली लव स्टोरी पर है. अजय देवगन यानी आशिष मेहरा, जो लंदन में रहने वाले 52 साल के NRI निवेशक हैं, अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड आयशा यानी रकुल प्रीत के परिवार से मिलने इंडिया आते हैं. आशिष अपने परिवार को पहले ही इस रिश्ते के बारे में बता चुका है, लेकिन अब उसे आयशा के परिवार की मंजूरी चाहिए. कहानी में सबसे मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब आशिष, आयशा के पिता राजजी यानी आर. माधवन से मिलता है और अचानक यह शॉकिंग बात पता चलती है कि आयशा के पापा उससे छोटे है. 

एक्स पर कैसा रहा फिल्म का रिव्यू?

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस अनोखे जेनरेशन-गैप कॉन्फ्लिक्ट को दर्शक खूब पसंद कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज हुई है, तो सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से आ रही हैं. फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली लेकिन ज्यादातर पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूज़र ने ट्विटर पर 4 स्टार देते हुए लिखा, “कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट मिश्रण. De De Pyaar De 2 एक 100% फैमिली एंटरटेनर है. अजय देवगन और आर. माधवन की टक्कर कमाल की है. रकुल प्रीत और मिजान ने भी शानदार काम किया है.”

तब्बू के नहीं होने की वजह क्या है?

इसके बाद दूसरे यूजर ने 3.5 स्टार देते हुए लिखा, “ये एक कलरफुल फैमिली ड्रामा है, जो हंसाता भी है और छू जाता है. अजय देवगन हमेशा की तरह दमदार, आर. माधवन और मिजान भी बढ़िया, रकुल प्रीत ने भी अच्छा किया है.” पब्लिक रिव्यू के मुताबिक, फिल्म मनोरंजन के मामले में उम्मीदों पर खरी उतर रही है. बता दें, पहले पार्ट में तब्बू की मौजूदगी ने फिल्म को अलग ही लेवल दिया था. लेकिन दूसरे पार्ट में उनका न होना कई फैंस को खटक रहा है. हालांकि को-प्रोड्यूसर लव रंजन ने कहा, “पहले पार्ट में हम लड़के के घर गए थे, इस पार्ट में लड़की के घर गए हैं. अगर सब अच्छा रहा, तो तीसरे पार्ट में दोनों परिवारों को मिलवाएंगे.”

ये भी पढ़ें: Crime Thrillers Web Series on OTT: ‘दिल्ली क्राइम 3’ से पहले इन 7 थ्रिलर सीरीज को देखना न भूलें, उड़ जाएंगी रातों की नींद

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 44: अनुपमा बनाम क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2, 44वें हफ्ते में किसकी हुई जीत? देखें टॉप 5 शोज की लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel