13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime Thrillers Web Series on OTT: ‘दिल्ली क्राइम 3’ से पहले इन 7 थ्रिलर सीरीज को देखना न भूलें, उड़ जाएंगी रातों की नींद

Crime Thrillers Web Series on OTT: नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन 13 नवंबर 2025 को रिलीज हो गया है. अगर आपको इस शो ने आपको बांधे रखा था, तो उसके नए सीजन से पहले ये 7 शानदार क्राइम थ्रिलर्स देखिए, जो आपकी रूह को हिला देंगी.

Crime Thrillers Web Series on OTT: नेटफ्लिक्स का मशहूर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ अपने तीसरे सीजन के साथ 13 नवंबर 2025 को लौट आया है. अगर आपको इस शो की रियलिस्टिक कहानी, डार्क थीम और गहरी इंसान की जद्दोजहद ने इंप्रेस किया है, तो सीजन 3 से पहले हम आपके लिए लाए है ऐसे 7 बेहतरीन क्राइम थ्रिलर्स की लिस्ट, जो आपको झकझोर देंगी. हर शो में रहस्य, डर, गहरी कहानियां है, जो आपके दिमाग में को हिला देंगी.

मांडला मर्डर्स (Netflix)

अगर आपको पहेलियों से भरी मर्डर मिस्ट्री पसंद है, तो ‘मांडला मर्डर्स’ जरूर देखिए. कहानी CIB एजेंट रिया थॉमस की है, जो एक सस्पेंडेड दिल्ली पुलिस ऑफिसर के साथ मिलकर कुछ भयानक हत्याओं की जांच करती है. लेकिन ये केस इतना आसान नहीं है क्योंकि सुराग उन्हें एक ऐसे सीक्रेट सोसायटी तक ले जाते हैं जो सदियों से अंधेरे में छिपी थी. सीरीज में क्राइम, मिस्ट्री और सीक्रेट्स का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है.

असुर (JioHotstar)

भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में ‘असुर’ ने एक नया ट्रेंड सेट किया. ये कहानी सिर्फ क्राइम की नहीं, बल्कि इंसान के अंदर बसे अंधेरे की भी है. कहानी एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की है, जो अपने पुराने मेंटर के साथ मिलकर एक ऐसे सीरियल किलर को पकड़ने निकलता है, जो खुद को ‘कलयुग का असुर’ मानता है. असुर में मर्डर इन्वेस्टिगेशन के साथ-साथ भारतीय पौराणिकता का अनोखा ट्विस्ट देखने को मिलता है और यही इसे बाकी क्राइम थ्रिलर्स से अलग बनाता है.

मानवत मर्डर्स (SonyLIV)

ये शो 70 के दशक के समय की है, जिसमें एक छोटे से कस्बे मानवत में सात महिलाओं की रहस्यमयी हत्या होती है. स्पेशल क्राइम ब्रांच के ऑफिसर रामकांत कुलकर्णी इस केस को सुलझाने निकलते हैं और धीरे-धीरे ऐसे राज सामने आते हैं जो पूरे शहर की नींव हिला देते हैं. मानवत मर्डर्स अपने पुराने जमाने की सेटिंग, दमदार एक्टिंग और धीमी आग की तरह जलती कहानी से दर्शकों को बांध कर रखता है.

सेक्रेड गेम्स (Netflix)

भारत की सबसे चर्चित क्राइम सीरीज में से एक ‘सेक्रेड गेम्स’ आज भी लोगों की फेवरेट है. मुंबई के अपराध जगत पर बनी यह कहानी पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह और गैंगस्टर गणेश गायतोंडे की है. एक दिन गायतोंडे का फोन आता है कि “25 दिन में शहर खत्म हो जाएगा!” बस यहीं से शुरू होती है रहस्य, राजनीति और सत्ता के खेल की खतरनाक कहानी. शो में नशे, धर्म, सत्ता और अपराध है, जो आपको आखिरी एपिसोड तक बांधे रखता है.

डेक्स्टर (Amazon Prime Video)

इस सीरीज की कहानी डेक्स्टर मॉर्गन की है, जो दिन में मियामी पुलिस का ब्लड स्पैटर एनालिस्ट होता है और रात में एक सीरियल किलर बन जाता है. लेकिन सिर्फ उन लोगों का जो कानून के शिकंजे से बच निकले हों. यह सीरीज आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर कौन सही है और कौन गलत. 

माइंडहंटर (Netflix)

अगर आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स पसंद हैं, तो ‘माइंडहंटर’ जरूर देखें. यह दो FBI एजेंट्स की कहानी है जो जेल में बंद सीरियल किलर्स से इंटरव्यू लेकर उनके दिमाग को समझने की कोशिश करते हैं, ताकि भविष्य के अपराधों को रोका जा सके. शो धीरे-धीरे चलता है, लेकिन हर एपिसोड में इंसानी मानसिकता की गहराई खुलती है. 

द फ्रीलांसर (JioHotstar)

यह कहानी है एक पूर्व मुंबई पुलिस अधिकारी की, जो अब एक फ्रीलांसर मर्सिनरी बन चुका है. जब उसके दोस्त की बेटी आतंकियों के कब्जे में चली जाती है, तो वह किसी भी कीमत पर उसे बचाने निकल पड़ता है, वो भी ISIS के कब्जे वाले इलाके से. शो में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और रियलिस्टिक थ्रिल का संगम है.

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 44: अनुपमा बनाम क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2, 44वें हफ्ते में किसकी हुई जीत? देखें टॉप 5 शोज की लिस्ट

ये भी पढ़ें: Friday OTT Release 14 November 2025: ‘जॉली एलएलबी 3’ से ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ तक, इस शुक्रवार ओटीटी पर होगी एंटरटेनमेंट की बरसात, देखें पूरी लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel