ePaper

TRP Report Week 44: अनुपमा बनाम क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2, 44वें हफ्ते में किसकी हुई जीत? देखें टॉप 5 शोज की लिस्ट

13 Nov, 2025 3:50 pm
विज्ञापन
TRP Report Week 44

44वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट

TRP Report Week 44: टीवी की टीआरपी लिस्ट के 44वें हफ्ते में भी बड़ा मुकाबला देखने को मिला. ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर नंबर 1 की पोजीशन अपने नाम की, जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने उसे कड़ी टक्कर दी और दूसरा स्थान हासिल किया.

विज्ञापन

TRP Report Week 44: टीवी की दुनिया में इस हफ्ते भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है, और हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों की पसंद और सीरियल्स की पॉपुलैरिटी में दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं. सबसे बड़ी टक्कर रही ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बीच, दोनों ही शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई हुई है.

‘अनुपमा’

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है. इस हफ्ते भी यह शो नंबर 1 पोजीशन पर बना हुआ है. दर्शकों को अनुपमा का इमोशनल सफर और पारिवारिक ड्रामा खूब पसंद आ रहा है. शो ने 2.1 की टीआरपी हासिल की है, जो इसे बाकी सभी सीरियल्स से आगे है.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’

स्मृति ईरानी के दमदार अभिनय से सजा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ भी पीछे नहीं रहा. शो ने 2.0 की मजबूत टीआरपी हासिल करते हुए दूसरा स्थान अपने नाम किया है. दो दशक बाद इस सीरियल की वापसी ने पुराने दर्शकों में भी उत्सुकता जगा दी है. तुलसी का किरदार एक बार फिर लोगों के दिलों में बसता जा रहा है.

तीसरे और चौथे नंबर पर ये शो

टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ है, जिसने 1.8 की टीआरपी हासिल की. इस शो की कहानी आम लोगों के संघर्ष और उम्मीदों को दर्शाती है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है. वहीं चौथे नंबर पर ‘तुम से तुम तक’ है, जिसकी कहानी रिश्तों और प्यार को बखूबी दिखाती है. इसे भी 1.8 की टीआरपी मिली है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने एक बार फिर टीआरपी चार्ट में एंट्री की है. लगभग 17 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा यह शो इस हफ्ते टॉप 5 में पहुंच गया है. इसे 1.7 की टीआरपी मिली है, जो साबित करती है कि जेठालाल और उनकी टोली का जादू आज भी बरकरार है.

‘बिग बॉस 19’

वहीं, सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस बार टीआरपी में पिछड़ गया है. सिंगर अमाल मलिक, इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल और एक्टर गौरव खन्ना जैसे चर्चित चेहरों के बावजूद शो को सिर्फ 1.4 की टीआरपी मिली है. दर्शकों का कहना है कि इस बार शो में पुराना दम और ड्रामा देखने को नहीं मिल रहा.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज ने एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल के आरोपों पर दिया करारा जवाब, कहा- ‘अपनी जिंदगी पर ध्यान दें’

ये भी पढ़ें: Friday OTT Release 14 November 2025: ‘जॉली एलएलबी 3’ से ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ तक, इस शुक्रवार ओटीटी पर होगी एंटरटेनमेंट की बरसात, देखें पूरी लिस्ट

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें