Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज ने एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल के आरोपों पर दिया करारा जवाब, कहा- 'अपनी जिंदगी पर ध्यान दें'

एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल के आरोपों पर अभिषेक बजाज ने तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 फेम अभिषेक बजाज ने हाल ही में अपनी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल के लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने साफ कहा कि आकांक्षा के बयान झूठे और बेबुनियाद हैं.
Bigg Boss 19: हाल ही में अपनी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल के विवादित बयानों पर बिग बॉस 19 फेम अभिषेक बजाज ने खुलकर बात किया हैं. हाल ही में उन्होंने पिंकविला से बातचीत में अपने करियर, बिग बॉस के अनुभव और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की. इस बीच उन्होंने बिना नाम लिए अपनी एक्स-वाइफ आकांक्षा के हाल के वायरल बयानों पर प्रतिक्रिया दी और साफ कहा कि उन्हें ये सब देखकर काफी दुख हुआ.
मेरी इमेज खराब करने की कोशिश कर रही हैं…
अभिषेक ने कहा, “जब मुझे पता चला कि वह हमारे पुराने रिश्ते को लेकर बातें कर रही हैं, तो मुझे सच में बहुत बुरा लगा. ऐसा लगा जैसे वो मेरी इमेज खराब करने की कोशिश कर रही हैं और मेरे नाम का इस्तेमाल कर ध्यान खींचने के लिए कर रही हैं. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. एड्स से लेकर टीवी, फिल्मों और अब बिग बॉस तक का सफर आसान नहीं रहा. सालों की मेहनत के बाद आज ये पहचान मिली है और ऐसे में कोई अगर सिर्फ पब्लिसिटी के लिए मेरा नाम घसीटता है तो ये गलत है.”
बिग बॉस 19 के बाद आया बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप गलत और बेबुनियाद हैं. “वो बातें बीते वक्त की हैं और सब कुछ आपसी सहमति से खत्म हुआ था. मैं उसके बाद से आगे बढ़ चुका हूं और पीछे मुड़कर नहीं देखता. मेरा मानना है कि उसे भी अब आगे बढ़ना चाहिए. अभिषेक ने यह भी बताया कि बिग बॉस के बाद उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव आया है. शो ने उन्हें पब्लिक में एक नया पहचान दिलाई है, लेकिन इसके साथ कई तरह की अफवाहें और विवाद भी जुड़े रहते हैं.
अभिषेक ने आकांक्षा को दी सलाह
अभिषेक ने कहा, “हर कोई आपकी जिंदगी का एक हिस्सा बनना चाहता है, लेकिन सच्चाई ये है कि सिर्फ आप ही जानते हैं कि आपने क्या झेला है. मैं बस चाहता हूं कि सब लोग अपनी-अपनी जिंदगी पर फोकस करें.” अंत में अभिषेक ने अपनी एक्स-वाइफ को लेकर कहा, “मैं उसके लिए यही कहूंगा कि उसे अपने काम और जिंदगी पर ध्यान देना चाहिए. जैसे मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुका हूं, वैसे ही उसे भी आगे बढ़ना चाहिए. हर किसी को अपने रास्ते की शांति खुद ढूंढनी होती है.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




