16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Juhi Chawla Birthday: कितने करोड़ की मालकिन है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला? संपत्ति और शोहरत देख हो जाएंगे हैरान

Juhi Chawla Birthday: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन जूही चावला आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही चावला की कुल संपत्ति करीब 7790 करोड़ रूपये है और वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. इसी बीच आइए उनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते है.

Juhi Chawla Birthday: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. जूही सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही चावला की कुल संपत्ति करीब 7790 करोड़ रूपये है, जिससे वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. खास बात यह है कि इस लिस्ट में उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. जूही चावला भले ही अब फिल्मों में कम दिखाई देती हों, लेकिन बिजनेस की दुनिया में उनका जलवा बरकरार है. 

शाहरुख खान संग बिजनेस पार्टनर

वह अपने पुराने दोस्त शाहरुख खान के साथ Red Chillies Entertainment की को-फाउंडर हैं. इसके अलावा, जूही और उनके पति जय मेहता ने शाहरुख के साथ मिलकर साल 2008 में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) खरीदी थी. उस वक्त KKR की कीमत करीब 623 करोड़ रूपये थी, लेकिन आज इसकी वैल्यू बढ़कर 9100 करोड़ रूपये से ज्यादा हो चुकी है. उनके पति जय मेहता का Mehta Group भी एक बड़ी इंडस्ट्रियल कंपनी है, जिसमें सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड जैसी बड़ी यूनिट्स शामिल हैं. जूही इन सब बिजनेस फैसलों में भूमिका निभाती हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ हर साल बढ़ती जा रही है.

आलीशान घर और लग्जरी लाइफ

जूही चावला मुंबई के मालाबार हिल्स में करोड़ों की कीमत वाले शानदार घर में रहती हैं. इसके अलावा गुजरात के पोरबंदर में उनका पुश्तैनी बंगला भी है. वह दो रेस्टोरेंट्स की ओनर भी हैं – Gustoso (इटैलियन) और Rue Du Liban (लेबनीज), जो मुंबई के एलीट सर्कल में काफी मशहूर हैं. उनकी लक्जरी कार कलेक्शन में Aston Martin Rapide, BMW 7-Series, Mercedes S-Class, Jaguar XJ और Porsche Cayenne जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

मिस इंडिया से बिजनेस आइकॉन तक

जूही चावला का सफर 1984 में मिस इंडिया बनने से शुरू हुआ. 19 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘सुल्तानत’ से डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) से मिली. इसके बाद ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘इश्क’, ‘यस बॉस’, ‘डर’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शामिल कर दिया. जूही कई बड़े ब्रांड्स Maggi, Pepsi, Kellogg’s, Kurkure, BoroPlus और Kesh King जैसे नाम के ब्रांड से जुड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: ‘द गर्लफ्रेंड’ इवेंट में दिखा लव मोमेंट, विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना के हाथ पर किया KISS

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: दर्शकों के बीच फीकी पड़ रही तुलसी और मिहिर का जादू? पुरानी कहानी देख निराश हो रहे फैंस

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel