Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. हालांकि साल 2022 में आई लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई. अब एक्टर ने इसपर बात की.
आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर बात की
आमिर खान ने यूट्यूब शो गेम चेंजर्स संग बात करते हुए स्वीकार किया कि वह लाल सिंह चड्ढा को लेकर थोड़ा ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे, क्योंकि लगातार बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी थी. यहीं मुझसे गलती हो गई.
आमिर खान फिल्म करने से पहले क्या देखते हैं
आमिर ने आगे बताया कि वह आमतौर पर हर फिल्म का मूल्यांकन एक “इकोनॉमिक फिल्टर” से करते हैं. वह यह सुनिश्चित करते हुए कि भले ही मूवी रिकॉर्ड न तोड़ पाए, लेकिन इससे पैसों का कोई नुकसान न हो, लेकिन लाल सिंह चड्ढा के साथ, उस फिल्टर को नजरअंदाज कर दिया.
आमिर खान ने दी है कई सुपरहिट फिल्में
2001 में आई लगान से लेकर 2017 में आई सीक्रेट सुपरस्टार तक, आमिर ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. जिसमें 3 इडियट्स, पीके, दंगल और गजनी शामिल है, लेकिन जब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, तो एक सुनहरे दौर का अंत हो गया. आमिर खान को हाल ही में “सितारे जमीन पर” में देखा गया था, जो हिट साबित हुई. इसके बाद वह लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित रजनीकांत अभिनीत “कुली” में एक कैमियो करते दिखाई दिए थे. यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twists: अनुपमा के इस करीबी की होगी मौत, जानलेवा बीमारी की आई चपेट में, सच जानकर टूट जाएगी अनु
यह भी पढ़ें- Coolie: रजनीकांत की कुली को लेकर क्या आमिर खान ने किया था नेगिटिव कमेंट, एक्टर की टीम ने दी सफाई, कहा ये

