19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Maha Twists: अनुपमा के इस करीबी की होगी मौत, जानलेवा बीमारी की आई चपेट में, सच जानकर टूट जाएगी अनु

Anupama Maha Twists: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. जहां एक और डांस प्रतियोगिता जीतने के बाद अनु जश्न मना रही है. वहीं देविका जल्द ही एक झटका देगी. जिसमें वह बताएगी कि वह मरने वाली है, क्योंकि उसे कैंसर हो गया है. यह सच शाह परिवार को हिलाकर रख देगा.

Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपने दिलचस्प एपिसोड से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में ये सीरियल हर हफ्ते नंबर वन पर बना रहता है. लेटेस्ट एपिसोड ताल से ताल डांस प्रतियोगिता के इर्द-गिर्द घूमा, जिसमें राही और अनु आमने सामने थे. दोनों ने जीतने के लिए अपनी जान लगा दी. हालांकि अंत में अनु ने धुंधली आंखों से ही दमदार परफॉर्मेंस दी और ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

डांस प्रतियोगिता जीतने के बाद भी अनुपमा को खाएगी ये चिंता

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जीतने के बाद भी अनु चिंता में रहेगी. उससे राही का दर्द देखा नहीं जाएगा. वह राही के पास जाएगी और उसे सहारा देने की कोशिश करेगी. साथ ही अनुज डांस अकादमी बंद नहीं करने की मिन्नत करेगी. हालांकि राही उसकी एक नहीं सुनेगी और उसपर खुशियां बर्बाद करने का आरोप लगाएगी. वह कहेगी कि उसकी मां का मकसद जीतना नहीं बल्कि उसको नीचा दिखाना था.

मीडिया वाले अनुपमा और डांस रानियों को कहेंगे नौकरानी

जीतने के बाद अनुपमा मीडिया के सामने एक लंबा चौड़ा स्पीच देगी. जिसमें बताएगी कि कैसे उसके सपनों को हर वक्त कुचल दिया जाता था. इधर राही नेशनल टीवी पर वसुंधरा और ख्याति से मांफी मांगेगी. इधर घर जाने के क्रम में अनु का जोरदार स्वागत होगा. इसी बीच बातचीत के दौरान मीडिया अनु और डांस रानियों को नौकरानी करेगी. यह बात सुनकर उसका पारा हाई हो जाएगी और वह बोलेगी कि क्या घर के काम करने वाली औरत का टैलेंट नहीं हो सकता है. डांस तो कोई भी कर सकता है.

जल्द ही मरने वाली है देविका, हुई ये जानलेवा बीमारी

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. जिसमें देविका का सच सबके सामने आएगा, जो शाह हाउस को हिलाकर रख देगा. वह सबको बताएगी कि उसके पास ज्यादा समय नहीं बचा है और वह एक जानलेवा बीमारी की शिकार हो गई है. यह सच जानकर अनु टूट जाएगी. उस पता चलेगा कि देविका कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ गई है.

यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी अपने ससुराल में करेगी हंगामा, चलेगी ऐसी चाल की टूटेगा प्रिया का रिश्ता, फिर भी बेचारी बनेगी तुलसी की बेटी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel