ePaper

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी अपने ससुराल में करेगी हंगामा, चलेगी ऐसी चाल की टूटेगा प्रिया का रिश्ता, फिर भी बेचारी बनेगी तुलसी की बेटी

14 Sep, 2025 11:56 am
विज्ञापन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 14 September Written Update

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का लेटेस्ट एपिसोड, फोटो- इंस्टाग्राम

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि अजय, परी को अपनी मां को लेकर बुरा-भला कहने से रोकता है. हालांकि परी नहीं रुकती है और उसे ताना मारती है. परी उसे ऐसा करने की चुनौती देती है.

विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 14 September Written Update: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि परी, विक्रम के मैसेज को तुलसी के फोन में देख लेती है. परी वह मैसेज अपने फोन में भेज लेती है और तुलसी के फोन से डिलीट कर देती है. इसके बाद परी वह फोन अपनी मां को दे देती है. अगले दिन प्रिया के होने वाले ससुराल वाले अजय के घर रिश्ते को लेकर बात करने आते हैं. इस दौरान परी, अक्षय को अकेले पाकर उसे अपनी बातों में लाने की कोशिश करती है. वह उसे बताती है कि उसके ससुराल वाले उसे मानसिक यातना देते हैं.

अजय तोड़ देगा रिश्ता

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि अक्षय, परी की बातों में आ जाता है और प्रिया संग अपना रिश्ता तोड़ देता है. स्थिति को संभालने के लिए बेताब प्रिया फूट-फूट कर रोने लगती है और उनसे बात करने की विनती करती है. हालांकि अक्षय के पिता कहते हैं कि वह लोग अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. इंदिरा उनसे रिश्ता तोड़ने के पीछे वजह पूछती है. इसपर अक्षय की मां कहती है कि उसे इस बारे में परी से पूछना चाहिए. उनके जाने के बाद अजय, परी से इस बारे में बात करता है. परी कहती है कि अक्षय झूठ बोल रहा है. परी अपनी सास इंदिरा की बेइज्जती करती है और बहुत बुरा-भला कहती है.

तुलसी के पास रोते हुए जाएगी परी

अजय, परी को अपनी मां को लेकर बुरा-भला कहने से रोकता है. हालांकि परी नहीं रुकती है और उसे ताना मारती है. परी उसे ऐसा करने की चुनौती देती है और दावा करती है कि जब वह अपने पिता को बताएगी तो वह इसे उसके खिलाफ सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी. परी अजय को भड़काती है, यह कहते हुए कि वह निराश होगा क्योंकि उसकी पत्नी सुंदर है, लेकिन वह उसे छू नहीं सकता. अजय ये सुनकर उसपर हाथ उठाने वाला होता है. दूसरे सीन में विरानी हाउस में परी रोते हुए आती है. वह अपने गाल पर पड़े निशान को अपनी मां तुलसी को दिखाती है.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Records: बागी 4 ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, टाइगर श्रॉफ की टॉप 8 हिट फिल्मों में शामिल

यह भी पढ़ें- The Bengal Files Box Office: द बंगाल फाइल्स हुई फ्लॉप, इस नयी फिल्म के सामने टेके घुटने, कलेक्शन चौंकाने वाला

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें