Baaghi 4 Box Office Records: फिल्म बागी 4, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा हैं. फिल्म को ठीक-ठाक रिएक्शन मिले, जिसकी वजह से ओपनिंग डे पर मूवी ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीरे हो चुकी है, लेकिन फिर भी इसने अभी तक इस साल रिलीज हुई कई मूवीज के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 ने बनाया रिकॉर्ड
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर अब धीरे-धीरे गति खोती दिख रही है. सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ में लगातार गिरावट देखी जा रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज़ के पहले 9 दिनों में इस एक्शन थ्रिलर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 46 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, खेल खेल में, मिस्टर एंड मिसेज माही और मालिक जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. मूवी टाइगर श्रॉफ के करियर की अब तक की 7वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
टाइगर श्रॉफ की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में
- वॉर: 319 करोड़
- बागी 2: 165 करोड़
- बागी 3: 97.32 करोड़
- बागी: 76 करोड़
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2: 70.66 करोड़
- बड़े मियां छोटे मियां: 66 करोड़
- हीरोपंती: 55 करोड़
- बागी 4: 46 करोड़
- ए फ्लाइंग जट: 38.61 करोड़
- मुन्ना माइकल: 33.12 करोड़
बागी 4 का कलेक्शन
- Baaghi 4 Day 1- 12 करोड़
- Baaghi 4 Day 2- 9.25 करोड़
- Baaghi 4 Day 3- 10 करोड़
- Baaghi 4 Day 4- 4.5 करोड़
- Baaghi 4 Day 5- 4 करोड़
- Baaghi 4 Day 6- 2.65 करोड़
- Baaghi 4 Day 7- 2.1 करोड़
- Baaghi 4 Day 8- 1.26 करोड़
- Baaghi 4 Day 9- 0.75 करोड़
- Baaghi 4 Day 10- 0.02 करोड़
Baaghi 4 Collection- 47.27 करोड़
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 के बाद टाइगर श्रॉफ बने फिर से ‘फ्लाइंग जट्ट’, सुपरहीरो अवतार में बच्चों संग बिताया खास वक्त

