16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baaghi 4 के बाद टाइगर श्रॉफ बने फिर से ‘फ्लाइंग जट्ट’, सुपरहीरो अवतार में बच्चों संग बिताया खास वक्त

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ आमतौर पर एक्शन फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन 13 सितंबर को उन्होंने फैंस को खास सरप्राइज दिया. टाइगर ने अपनी 2016 की फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट के सुपरहीरो किरदार को फिर से अपनाया. उन्होंने इस लुक में अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ भले ही बॉलीवुड में हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हो, लेकिन इस हफ्ते वह अलग अंदाज में नजर आए. 13 सितंबर को एक्टर ने एक खास कारण से अपने फैंस के चेहरों पर खुशी लाया. टाइगर ने अपनी 2016 की फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट के सुपरहीरो किरदार को फिर से याद किया, जिसमें वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सुपरहीरो फ्लाइंग जट्ट के आउटफिट में दिखे. उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा, “कुछ बेहद खास बच्चों की डिमांड पर मुझे एक बार फिर सुपरहीरो सूट पहनना पड़ा. ए फ्लाइंग जट्ट की तरफ से हैप्पी रोज डे.”

वीडियो में टाइगर श्रॉफ बताते हैं कि वह करीब छह साल बाद दोबारा अपने सुपरहीरो कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर का स्वागत बच्चे पूरे प्यार से करते हैं. एक्टर ने बच्चों संग बातें की और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई. इसमें एक फोटो है जिसमें टाइगर जमीन पर लेट गए और सभी बच्चे उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए. इस वीडियो पर ए फ्लाइंग जट्ट के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने कमेंट कर लिखा, “ये वाकई बहुत खूबसूरत है. इन्हीं नन्हे बच्चों के लिए तो हमने यह फिल्म बनाई थी और देखो तुम्हें कितना प्यार मिल रहा है.”

यह भी पढ़ें- Saiyaara: 570 करोड़ी फिल्म सैयारा का हंसल मेहता ने किया रिव्यू, कहा- आप नजरें हटा ही नहीं सकते

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel