Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ भले ही बॉलीवुड में हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हो, लेकिन इस हफ्ते वह अलग अंदाज में नजर आए. 13 सितंबर को एक्टर ने एक खास कारण से अपने फैंस के चेहरों पर खुशी लाया. टाइगर ने अपनी 2016 की फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट के सुपरहीरो किरदार को फिर से याद किया, जिसमें वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सुपरहीरो फ्लाइंग जट्ट के आउटफिट में दिखे. उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा, “कुछ बेहद खास बच्चों की डिमांड पर मुझे एक बार फिर सुपरहीरो सूट पहनना पड़ा. ए फ्लाइंग जट्ट की तरफ से हैप्पी रोज डे.”
वीडियो में टाइगर श्रॉफ बताते हैं कि वह करीब छह साल बाद दोबारा अपने सुपरहीरो कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर का स्वागत बच्चे पूरे प्यार से करते हैं. एक्टर ने बच्चों संग बातें की और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई. इसमें एक फोटो है जिसमें टाइगर जमीन पर लेट गए और सभी बच्चे उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए. इस वीडियो पर ए फ्लाइंग जट्ट के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने कमेंट कर लिखा, “ये वाकई बहुत खूबसूरत है. इन्हीं नन्हे बच्चों के लिए तो हमने यह फिल्म बनाई थी और देखो तुम्हें कितना प्यार मिल रहा है.”
यह भी पढ़ें- Saiyaara: 570 करोड़ी फिल्म सैयारा का हंसल मेहता ने किया रिव्यू, कहा- आप नजरें हटा ही नहीं सकते

