एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म भारतीय सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने पिछली कई फिल्मों के रिकार्ड्स को भी ध्वस्त कर दिया है. फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘दंगल’ ने पहले वीकेंड में 107.01 और ‘सुल्तान’ ने 105.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में बाहुबली ने 128 करोड़ रुपये की करके दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म खासे नुकसान में हैं.
‘बाहुबली 2′ को नुकसान पहुंचने की भी वही वजह है जो आजकल अमूमन हर फिल्म की है- पायरेसी. हाल ही में तमिल फिल्म प्रोडॅयूसर्स कॉंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पुलिस आयुक्त करण सिंह से मुलाकात की और फिल्म ‘बाहुबली 2’ की पायरेसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इन सदस्यों का कहना है कि पायरेसी के चलते ‘बाहुबली 2’ के निर्माताओं को खासा नुकसान उठाना पड़ा है.
1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेनेवाली पहली भारतीय फिल्म बनी ‘बाहुबली 2’
कॉंसिल के अध्यक्ष और अभिनेता विशाल ने मुलाकात के बाद कहा कि हमने अपनी शिकायत के संबंध में पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और फिल्म की पायरेसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि फिल्म को अवैध रुप से अपलोड किए जाने से संबंधित सूचना चार मई की शिकायत में मुहैया करायी गयी थी. कॉंसिल ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने कई वेबसाइटों की पहचान की है जहां फिल्म अवैध रुप से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
‘बाहुबली 2रिलीज के पहले ही दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. वहीं इंडस्ट्री का आकलन है कि अगर पायरेसी से फिल्म को बचाया जाता तो इसकी कमाई और भी अच्छी हो सकती थी. इससे पहले भी बॉलीवुड की कई और फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी है.