एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रूस्तम एक नौसेना अधिकारी के जीवन पर बनी फिल्म है. आज अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म विवाहेतत्तर संबंधों पर आधारित है. दरअसल रूस्तम’ नौसेना के अधिकारी के एम नानावटी की असल जिंदगी पर बनी कहानी है, जो अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की कोशिश करते हैं. क्राइम मिस्ट्री पर अधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूजा मुख्य भूमिका में हैं.
Advertisement
सच्ची घटना पर अधारित है अक्षय कुमार की “रूस्तम”, जानें क्या है कहानी
एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रूस्तम एक नौसेना अधिकारी के जीवन पर बनी फिल्म है. आज अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म विवाहेतत्तर संबंधों पर आधारित है. दरअसल रूस्तम’ नौसेना के अधिकारी के एम नानावटी की असल जिंदगी पर बनी कहानी है, जो अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की कोशिश करते हैं. […]
क्या है रूस्तम की कहानी
27 अप्रैल 1959 को के मानेकशां नानावटी ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या सर्विस रिवाल्वर से कर दी थी. मीडिया में इस घटना की कवरेज हुई और नानावटी पर 302 का मुकदमा चला. अपनी ड्यूटी के सिलसिले में नानावती हमेशा घर से बाहर रहते है. इस दौरान अकेलेपन में जी रही नानावटी के पत्नी को किसी दूसरे इंसान से प्यार हो जाता है. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते है . इस दौरान नानावटी के पत्नी को पता चलता है कि उसका प्रेमी का कई अन्य लड़कियों से संबंध है. यही से फिल्म के कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. किन परिस्थितियों में नानावटी अपनी पत्नी के प्रेमी का कत्ल करता है .
कत्ल के बाद दोनों के जीवन में किस तरह की जटिलताएं पैदा हो जाती है.इस फिल्म कहानी को बखूबी दिखाया गया है.फिल्म जिस नौसना अधिकारी पर बना है वो जेल से छूटने के बाद अपने पत्नी -बच्चों समेत कनाडा शिफ्ट हो गये थे. साल 2003 में नानाव’टी का देहांत हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement