बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सलमान अपने भांजे आहिल को माथे पर चूमते नजर आ रहे हैं. अर्पिता पहली बार मां बनीं हैं.
आयुष शर्मा और अर्पिता की शादी वर्ष 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी. इस शादी की सारी जिम्मेदारी खुद सलमान ने उठाई थी. अर्पिता इसके अलावा भी सलमान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं.