बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में आयोजित स्टारडस्ट अवार्ड में कुछ ऐसा कहा दिया जिससे वहां मौजूद दर्शक और खुद बच्चन फैमिली भी जरूर हैरान हुई होगी. दरअसल स्टेज पर ऐश्वर्या ने सदाबहार अभिनेत्री रेखा को मम कह दिया. अब ऐश्वर्या की इस बात को सब ‘मां’ शब्द से जोड़कर देख रहे हैं,हालांकि कुछ लोग इसे’मैम’का भी रूप मान रहे हैं.इससे जाने-अनजाने अमिताभ व रेखा केपुराने रिश्तों को एक बार फिर हवा मिल गयी.
दरअसल ऐश्वर्या को इस अवार्ड समारोह में फिल्म ‘जज्बा’ के लिए स्पेशल अवार्ड दिया जाना था. अवार्ड देने के लिए रेखा को मंच पर बुलाया गया.एश ने मंच पर पहुंचने पर बड़े आदर से रेखा का पैर छू कर आशीर्वाद लिया.जब रेखा ने यह पुरस्कार ऐश को दिया तो उन्होंने कहा कि,’ मम के हाथों यह पुरस्कार पाना वाकई एक खास अनुभव है.’ इसके तुरंत बाद रेखा ने कहा कि,’ मैं चाहती हूं कि मैं तुम्हें हर साल ऐसे ही पुरस्कार देती रहूं.’ अमिताभ बच्चन भी इस समारोह में मौजूद थे. उनके चेहरे का भाव भी कुछ अजीब था और उस पर कैमरे ने फोकस भी किया.
खास बात यह भी है कि हाल ही में जया बच्चन और रेखा को एक अवार्ड फंक्शन में गले मिलते और साथ-साथ बैठे देखा गया था, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगायी जा रही थी कि दोनों के बीच सब ठीकठाक हो गया है.ध्यान रहे कि एक बार राज्यसभा में रेखा के बाद खुद पर कैमरा को फोकस किये जाने पर जया बच्चन नाराज हो गयी थीं और उन्होंने इसकी शिकायत की थी.
वहीं ऐश्वर्या ने रेखा को मम क्यों कहा यह सवाल बरकरार है ? ऐसा भी हो सकता है कि ऐश्वर्या के मुंह से अचानक अवार्ड मिलने की खुशी में यह शब्द निकल गया होगा. मम का अर्थ ‘मां’ भी हो सकता है और ‘मैम’ भी. लेकिन जो भी हो ऐश्वर्या का ऐसा कहना कई लोगों के दिमाग में सवाल खड़े कर रहा है.