Nupur Sanon Love Story: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने हाल ही में सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की. 10 जनवरी को उदयपुर में दोनों ने ईसाई रीति-रिवाज से विवाह किया, जबकि 11 जनवरी को हिंदू परंपराओं के अनुसार सात फेरे लिए. इस रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग ने फैंस के बीच खासा ध्यान खींचा.
कृति को सबसे पहले बताया था दिल का हाल
शादी के बाद दिए एक इंटरव्यू में नुपुर सेनन ने अपनी लव स्टोरी से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि उनके और स्टेबिन के रिश्ते के बारे में सबसे पहले कृति सेनन को जानकारी दी गई थी. नुपुर और कृति उम्र में भले ही पांच साल का अंतर रखती हों, लेकिन दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत है.
स्टेबिन की आवाज ने जीता कृति का दिल
नुपुर ने बताया कि जब उन्होंने कृति से स्टेबिन के बारे में बात की, तब वे अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. उस समय उनके पास दिखाने के लिए ज्यादा उपलब्धियां नहीं थीं. नूपुर सेनन ने कृति को स्टेबिन की आवाज सुनाई, जिसे सुनते ही कृति ने उनके टैलेंट और मेहनत की सराहना की.
मां को मनाने में कृति ने निभाई अहम भूमिका
कुछ समय बाद नूपुर सेनन ने अपनी मां को इस रिश्ते के बारे में बताया. शुरुआत में मां थोड़ी चिंतित थीं, जो हर माता-पिता के लिए स्वाभाविक है. ऐसे में कृति सेनन ने बहन का साथ दिया और मां को भरोसा दिलाया कि स्टेबिन एक जिम्मेदार, मेहनती और प्रतिभाशाली इंसान हैं. कृति के भरोसे ने मां की शंकाओं को दूर कर दिया.
स्टेबिन की सादगी ने सबका दिल जीता
नूपुर के मुताबिक, स्टेबिन जब भी परिवार से मिले, उन्होंने अपनी विनम्रता और सकारात्मक सोच से सभी को प्रभावित किया. इसके बाद परिवार में रिश्ते को लेकर किसी तरह की दुविधा नहीं रही और सब कुछ सहज तरीके से आगे बढ़ता गया.
पांच साल की मोहब्बत के बाद शादी
नूपुर और स्टेबिन ने करीब पांच साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद शादी का फैसला लिया. खास बात यह रही कि ईसाई शादी में दोनों ने खुद लिखे हुए वचन पढ़े. नुपुर ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी की पहली ईसाई शादी खुद की ही देखी.
यह भी पढ़ें: Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: उदयपुर में सात फेरे, बहन कृति सेनन ने उठाई नुपुर की फूलों की चादर

